By: Aajtak.in
जियो ने इस साल की शुरुआत में 5G सर्विस के लिए एक प्लान लॉन्च किया है. इस रिचार्ज की मदद से यूजर्स अपने मौजूदा प्लान को 5G में अपग्रेड कर सकते हैं.
61 रुपये के इस रिचार्ज प्लान में कंपनी ने अब कुछ बदलाव किए हैं. इस प्लान में अब पहले से ज्यादा डेटा मिलेगा. कंपनी ने इसे अपनी वेबसाइट पर भी अपडेट कर दिया है.
जियो का ये प्लान 61 रुपये का है, जिसमें पहले 6GB डेटा मिलता था. हालांकि, अब कंपनी ने इस बढ़ाकर 10GB कर दिया है.
Jio का ये प्लान डेटा बूस्टर पैक है. यानी इसका इस्तेमाल एस्ट्रा डेटा के लिए किया जाता है. कंपनी ने इसमें 4GB डेटा बढ़ा दिया है, जो पहले के मुकाबले 1.5 गुना से ज्यादा है.
वहीं 5G अपग्रेड वाली लिस्ट में ये एक मात्र प्लान हैं. इसमें यूजर्स को कुल 10GB डेटा मिलता है. लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स को 64Kbps की स्पीड से डेटा मिलेगा.
ध्यान रहें कि 5G डेटा अपग्रेड वाले इस प्लान की अपनी कोई वैलिडिटी नहीं है. ये एक्टिव प्लान की वैलिडिटी तक ही काम करेगा.
इस प्लान की 5G अपग्रेड सर्विस का फायदा 119 रुपये, 149 रुपये, 179 रुपये, 199 रुपये और 209 रुपये के रिचार्ज पर मिलेगा.
209 रुपये के ऊपर के सभी जियो रिचार्ज प्लान्स पहले से ही 5G एलिजिबिलिटी के साथ आते हैं. 5G सर्विस यूज करने के लिए आपके पास जियो वेलकम ऑफर होना चाहिए.
वेलकम ऑफर कंपनी चुनिंदा यूजर्स को ही देता है. इसके लिए कंज्यूमर्स के पास 5G स्मार्टफोन और उनका 5G इनेबल एरिया में होना जरूरी है.