jio 5g launch

Jio दे रहा Netflix का सब्सक्रिप्शन, इन प्लान्स में मिलेगा ऑफर

AT SVG latest 1

21 Oct 2023

Jio 5g new

टेलीकॉम कंपनियां अपने रिचार्ज प्लान्स के साथ OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस देती हैं. हालांकि, Netflix का एक्सेस कुछ एक प्लान्स के साथ ही मिलता है. जियो के प्रीपेड पोर्टफोलियो में ऐसे प्लान्स हैं. 

Netflix का एक्सेस मिलेगा 

Jio Cheapest Recharge

कंपनी अपने दो प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स के साथ Netflix का एक्सेस दे रही है. दोनों ही प्लान्स 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं. इसमें दूसरी टेलीकॉम सर्विसेस भी मिलती हैं. 

दो प्लान्स मिलते हैं 

Jio111111 1

इस लिस्ट का सबसे पहला प्लान 1099 रुपये में आता है. इसमें यूजर्स को 84 दिनों की वैलिडिटी के लिए डेली 2GB डेटा मिलता है. यानी कुल 168GB डेटा मिलेगा. 

1099 रुपये का प्लान 

jio network

इसके अलावा यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, डेली 100 SMS और OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस मिलता है. इसमें Jio TV, Jio Cinema, Jio Cloud और Netflix Mobile का एक्सेस मिलेगा. 

क्या-क्या मिलता है? 

jio plan

बता दें कि इस प्लान में यूजर्स को जियो सिनेमा का प्रीमियम एक्सेस नहीं मिलता है. साथ ही ये प्लान अनलिमिटेड 5G एलिजिबिलिटी के साथ आता है. 

प्रीमियम एक्सेस नहीं मिलेग 

jio news

लिस्ट में दूसरा प्लान 1499 रुपये का है. इसमें यूजर्स को 1099 रुपये वाले ही सभी बेनिफिट्स मिलते हैं. हालांकि, ये प्लान डेली 3GB डेटा के साथ आता है. 

दूसरा प्लान कितने का है? 

jio plans

अब सवाल आता है कि क्या ये प्लान बेस्ट ऑप्शन है. भारत में Netflix Mobile का एक महीने का सब्सक्रिप्शन 149 रुपये का आता है. तीन महीने का सब्सक्रिप्शन लगभग 450 रुपये का हो जाएगा. 

क्या खरीदना चाहिए ये प्लान? 

jio recharge plans 2

बिना किसी OTT बेनिफिट के Jio का 84 दिनों का रिचार्ज 719 रुपये का है. अगर आप Netflix का सब्सक्रिप्शन अलग से लेते हैं, तो दोनों की कीमत लगभग 1167 तक पहुंच जाती है.

रिचार्ज + नेटफ्लिक्स का खर्च

jio recharge plans

इस हिसाब से जियो का प्लान आपको सस्ता पड़ रहा है और इसे खरीदने में फायदा है. ऐसा ही आपको 3GB डेली डेटा वाले प्लान्स के साथ भी देखने को मिलता है.

कर सकते हैं बचत