टेलीकॉम कंपनियां अपने रिचार्ज प्लान्स के साथ OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस देती हैं. हालांकि, Netflix का एक्सेस कुछ एक प्लान्स के साथ ही मिलता है. जियो के प्रीपेड पोर्टफोलियो में ऐसे प्लान्स हैं.
कंपनी अपने दो प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स के साथ Netflix का एक्सेस दे रही है. दोनों ही प्लान्स 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं. इसमें दूसरी टेलीकॉम सर्विसेस भी मिलती हैं.
इस लिस्ट का सबसे पहला प्लान 1099 रुपये में आता है. इसमें यूजर्स को 84 दिनों की वैलिडिटी के लिए डेली 2GB डेटा मिलता है. यानी कुल 168GB डेटा मिलेगा.
इसके अलावा यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, डेली 100 SMS और OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस मिलता है. इसमें Jio TV, Jio Cinema, Jio Cloud और Netflix Mobile का एक्सेस मिलेगा.
बता दें कि इस प्लान में यूजर्स को जियो सिनेमा का प्रीमियम एक्सेस नहीं मिलता है. साथ ही ये प्लान अनलिमिटेड 5G एलिजिबिलिटी के साथ आता है.
लिस्ट में दूसरा प्लान 1499 रुपये का है. इसमें यूजर्स को 1099 रुपये वाले ही सभी बेनिफिट्स मिलते हैं. हालांकि, ये प्लान डेली 3GB डेटा के साथ आता है.
अब सवाल आता है कि क्या ये प्लान बेस्ट ऑप्शन है. भारत में Netflix Mobile का एक महीने का सब्सक्रिप्शन 149 रुपये का आता है. तीन महीने का सब्सक्रिप्शन लगभग 450 रुपये का हो जाएगा.
बिना किसी OTT बेनिफिट के Jio का 84 दिनों का रिचार्ज 719 रुपये का है. अगर आप Netflix का सब्सक्रिप्शन अलग से लेते हैं, तो दोनों की कीमत लगभग 1167 तक पहुंच जाती है.
इस हिसाब से जियो का प्लान आपको सस्ता पड़ रहा है और इसे खरीदने में फायदा है. ऐसा ही आपको 3GB डेली डेटा वाले प्लान्स के साथ भी देखने को मिलता है.