Jio का खास ऑफर, सिर्फ 99 रुपये ज्यादा देकर एक ही रिचार्ज में चलेंगे दो फोन

By: Aajtak.in

Jio के पोर्टफोलियो में आपको कई रिचार्ज प्लान्स का ऑप्शन मिलता है. कंपनी ने कुछ नए प्लान्स भी पोर्टफोलियो में जोड़े हैं.

ये प्लान्स पोस्टपेड यूजर्स के लिए हैं. कंपनी ने 399 रुपये और 699 रुपये के दो पोस्डपेड प्लान्स को ऐड किया है.

अब बात करते हैं कंपनी के सस्ते प्लान यानी 399 रुपये के प्लान की. इसमें यूजर्स को कॉलिंग, डेटा और SMS तीनों ही बेनिफिट्स मिलेंगे.

इस रिचार्ज में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 75GB डेटा और डेली SMS की सुविधा मिलेगी.

मगर इसकी खासियत एडिशनल कनेक्शन ऑफर है. इस रिचार्ज प्लान के साथ 99 रुपये ज्यादा खर्च करके आप एक नया कनेक्शन जोड़ सकते हैं.

कंपनी 3 कनेक्शन्स को जोड़ने तक की सुविधा दे रही है. अगर आप नए कस्टमर हैं, जो आपको 500 रुपये का सिक्योरिटी डिपॉजिट देना होगा.

हालांकि, कंपनी JioFiber, कॉर्पोरेट एम्प्लॉइज, मौजूदा नॉन-पोस्टपेड जियो यूजर्स और दूसरे कस्टमर्स को डिपॉजिट में छूट दे रही है.

वहीं 699 रुपये के प्लान की बात करें तो इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, 100GB डेटा और SMS की सुविधा मिलेगी.

इसमें भी आप तीन कनेक्शन तक जोड़ सकते हैं. इस प्लान में Netflix और Amazon Prime का एक्सेस भी मिलेगा.