25 June 2025
जियो के पोर्टफोलियो में आपको कई रिचार्ज प्लान्स का ऑप्शन मिलता है. कंपनी कुछ खास प्लान ऑफर करती है, जो स्पेशल यूजर्स के लिए होते हैं.
ऐसे ही एक प्लान की हम चर्चा कर रहे हैं जो कम कीमत में ज्यादा वैलिडिटी के साथ आता है. ये प्लान 75 रुपये का है.
इसमें आपको 23 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इस प्लान में कंपनी डेटा, कॉलिंग और SMS तीनों ही बेनिफिट्स ऑफर करती है.
इसमें आपको कुल 2.5GB डेटा मिलता है. यानी आपको हर दिन 100MB डेटा मिलेगा. साथ ही 200MB एडिशनल डेटा पूरी वैलिडिटी के लिए मिलेगा.
इसके अलावा रिचार्ज प्लान में आपको अनलिमिडेट वॉयस कॉलिंग के साथ कुल 50 SMS मिलते हैं. ये सभी सुविधाएं 23 दिनों के लिए मिलेंगी.
Jio के 75 रुपये के रिचार्ज प्लान में भी आपको Jio TV और Jio AICloud जैसे प्लेटफॉर्म का एक्सेस मिलता है.
75 रुपये में 23 दिनों की वैलिडिटी वाले इस प्लान का एवरेज खर्च 3.26 रुपये डेली के आसपास आएगा. यानी ये प्लान किफायती है.
हालांकि, Jio का 75 रुपये का रिचार्ज प्लान सभी यूजर्स के लिए नहीं है. इस प्लान को खास तौर पर Jio Phone यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया है.
अगर आप Jio Phone यूजर नहीं है, तो इस प्लान को यूज नहीं कर पाएंगे. जियो फोन प्राइमा यूजर्स भी इसे इस्तेमाल कर सकते हैं.