jio plan

Jio Phone Prima के प्लान्स लॉन्च, 75 रुपये से शुरू है कीमत 

AT SVG latest 1

01 Dec 2023

jiophone prima 4

जियो ने हाल में ही प्राइमा फोन लॉन्च किया है. ये एक फीचर फोन है, जो स्पेशल रिचार्ज प्लान्स के साथ आता है. कंपनी ने इसके रिचार्ज प्लान्स की लिस्ट जारी कर दी है.

प्लान्स की लिस्ट जारी

jiophone prima 3

Jio Phone Prima को आप 2599 रुपये में खरीद सकते हैं. जियो का ये हैंडसेट ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर सेल के लिए उपलब्ध है. 

Amazon पर है उपलब्ध

jiophone prima 5

फोन का बेस प्लान 75 रुपये का है, जिसमें यूजर्स को 23 दिनों की वैलिडिटी के लिए कॉलिंग, डेटा और SMS मिलता है. इसमें 2.5GB डेटा और 50 SMS पूरी वैलिडिटी के लिए मिलेगा. 

सबसे सस्ता प्लान 

jiophone prima 2

दूसरा प्लान 91 रुपये का है, जिसमें यूजर्स को 28 दिनों के लिए डेली 100MB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS मिलता है. इसमें भी आपको जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का एक्सेस मिलेगा. 

91 रुपये का प्लान

jio recharge

इसके अलावा 125 रुपये का ऑप्शन है. इसमें यूजर्स को 23 दिनों के लिए डेली 0.5GB डेटा, कॉलिंग और SMS बेनिफिटस मिलता है. इसके साथ ही एडिशनल बेनिफिट्स भी हैं. 

125 रुपये का प्लान

jio recharge plans

152 रुपये के रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी के लिए डेली 0.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और SMS बेनिफिट्स मिलते हैं. 

152 रुपये का रिचार्ज 

jio recharge plans 3

186 रुपये के प्लान में यूजर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी के लिए डेली 1GB डेटा, 100 SMS और अनलिमिटेड कॉल्स मिलते हैं. ये प्लान भी एडिशनल बेनिफिट्स के साथ आता है. 

186 रुपये का प्लान

jio news

223 रुपये के रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 28 दिनों के लिए डेली 2GB डेटा, 100 SMS और अनलिमिटेड कॉल्स के साथ एडिशनल ऐप्स का एक्सेस मिलता है. 

223 रुपये का रिचार्ज

jio offer

895 रुपये का प्लान 336 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें डेटा, कॉलिंग और SMS बेनिफिट्स मिलते हैं. साथ ही यूजर्स को Jio TV, Jio Cinema और जियो क्लाउड का एक्सेस मिलता है.

सबसे महंगा प्लान