फीचर फोन यूजर्स को 4G नेटवर्क पर लाने के लिए जियो नए-नए फोन्स लॉन्च कर रहा है. कंपनी के लेटेस्ट फोन JioPhone Prima की आज पहली सेल है.
कंपनी ने पिछले हफ्ते इस फोन को लॉन्च किया था, जो एक 4G की-पैड डिवाइस है. ये हैंडसेट KaiOS पर काम करता है. यानी आप इसपर कई फीचर्स को यूज कर सकते हैं.
ये फोन WhatsApp, YouTube, Facebook, Google Voice assistant के साथ आता है. इसमें डिजिटल कैमरा वीडियो कॉलिंग के लिए दिया गया है.
इतना ही नहीं इस फोन पर आपको JioTV, JioCinema, JioSaavn का एक्सेस भी मिलता है. इसके अलावा आप Jio Pay यूज करके इससे UPI पेमेंट भी कर सकते हैं.
कंपनी इस फोन की मदद से उन यूजर्स को टार्गेट कर रही है, जो 2G नेटवर्क और फीचर फोन यूज करते हैं. उन्हें एक अफोर्डेबल ऑप्शन कम कीमत पर मिलेगा.
वॉयस असिस्टेंट के लिए कंपनी ने अलग से बटन दिया है. इसमें आपको रियर कैमरा भी मिलता है. डिवाइस 23 भाषाओं के सपोर्ट के साथ आता है.
फोन को पावर देने के लिए 1800 mAh की बैटरी दी गई है. इस फोन की कीमत 2599 रुपये है. इसे आप विभिन्न प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं.
डिवाइस RelianceDigital.in, JioMart और Amazon पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. अगर आप स्मार्ट फीचर्स वाला एक सिंपल फोन चाहते हैं, तो इसे ट्राई कर सकते हैं.
इसके साथ ही आपको जियो के स्पेशल रिचार्ज का भी बेनिफिट मिलेगा. कंपनी जियो फोन यूजर्स को कम कीमत पर ज्यादा वैलिडिटी वाले खास प्लान्स देती है.