1000 रुपये से कम कीमत का फोन

ऐसे कर सकते हैं UPI पेमेंट

25 Aug 2023

Aajtak.in

स्मार्टफोन की पॉपुलैरिटी किसी से छिपी नहीं है, जिसमें अलग-अलग फीचर्स देने वाले ऐप्स से लेकर UPI पेमेंट करना भी आसान है. लेकिन आज हम 999 रुपये के फोन के बारे में बताने जा रहे हैं. 

फीचर फोन में स्मार्टफोन की खूबी

दरअसल, Jio ने हाल ही में एक फीचर फोन लॉन्च किया, जिसकी कीमत 999 रुपये है. इस फोन में UPI पेमेंट से लेकर 4G कनेक्टिविटी तक मिलती है.

Jio Phone की कीमत

Jio के इस फीचर का नाम JioBharat V2 है. इसमें अनलिमिटेड म्यूजिक, कैमरा, और 23 भारतीय भाषाओं का सपोर्ट मिलता है. 

JioBharat V2 में हैं कई फीचर 

JioBhart V2 से UPI पेमेंट करने के लिए फोन में Jio Pay ऐप को ओपेन करना होगा. अगर वह फोन में नहीं है, तो उसे इंस्टॉल कर लें. 

कैसे कर सकते हैं UPI पेमेंट 

Jio Pay को इंस्टॉल करने के बाद उसमें मोबाइल नंबर को रजिस्टर्ड कर लें. ओटीपी एंटर करने के बाद UPI रजिस्टर हो जाएगा. 

नंबर को करना पड़ेगा रजिस्टर 

JioBhart V2 फोन में Jio Pay पर यूजर्स को कुल 5 ऑप्शन नजर आएंगे. इसमें Send Money, Check Balance, History, सेटिंग्स और FAQ का ऑप्शन होगा. 

बैलेंस चेक तक का फीचर 

Send Money का ऑप्शन चुनने के बाद यूजर्स को तीन नए ऑप्शन दिखेंगे. इसमें To UPI Number, To UPI ID और To Bank A/C के विकल्प हैं. 

रुपये सेंड के तीन ऑप्शन 

UPI Number नंबर को सिलेक्ट करने के बाद मर्जेंट/रिसीवर का मोबाइल नंबर एंटर करना होगा. उदाहरण के तौर पर राम को पेमेंट करनी है, तो उसका UPI में रजिस्टर्ड नंबर एंटर करना होगा. 

UPI Number से ऐसे भेजें रुपये 

पेमेंट के प्रोसेस में आगे बढ़ेंगे तो उसमें ऊपर की तरफ रिसिवर का नाम आएगा और पेमेंट अमाउंट एंटर करने का बॉक्स मिलेगा. फाइनल पेमेंट होने से पहले मर्चेंट या रिसीवर का नाम बड़े शब्दों में नजर आएगा.  

नहीं होगी कोई गलती 

पेमेंट को सिक्योर बनाने के लिए इस फीचर फोन में भी UPI PIN एंटर करना होगा. यह एक सेफ्टी फीचर है, जिसकी मदद से आपके ऐप से कोई दूसरा व्यक्ति रुपये सेंड नहीं कर पाएगा. 

पेमेंट रहेगी सिक्योर