Jio का खास ऑफर, 148 रुपये में मिलेंगे 12 OTT के सब्सक्रिप्शन

27 Jan 2024

जियो के पोर्टफोलियो में आपको कई रिचार्ज प्लान्स का ऑप्शन मिलता है. कंपनी ने हाल में ही Entertainment Plans की एक नई लिस्ट जारी की गई है.

Jio का खास प्लान 

कंपनी ने अपने रिचार्ज पोर्टफोलियो में JioTV PREMIUM Plans को जोड़ा है. इसके तहत कंपनी ने चार रिचार्ज प्लान्स को जोड़ा है. 

चार प्लान्स मिलते हैं

ये प्लान कंज्यूमर्स को डेटा और OTT प्लान्स का सब्सक्रिप्शन दोनों ऑफर करते हैं. इस लिस्ट का सबसे सस्ता प्लान 148 रुपये में आता है. 

सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान 

Jio का ये प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें यूजर्स को 10GB डेटा 28 दिनों की वैलिडिटी के लिए मिलता है. साथ ही यूजर्स को 12 OTT का एक्सेस मिलता है. 

कितनी वैलिडिटी मिलती है? 

कंपनी 28 दिनों के लिए JioCinema Premium का सब्सक्रिप्शन ऑफर करती है. इसके लिए यूजर्स को MyJio अकाउंट पर कूपन मिल जाएगा. 

जियो सिनेमा का एक्सेस मिलेगा 

Jio इस रिचार्ज प्लान्स के तहत Sony LIV, ZEE5, JioCinema Premium, Liongate Play, Discovery+ और Sun NXT का सब्सक्रिप्शन ऑफर करती है. 

कई प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस मिलेगा

इसके अलावा कंपनी Kanchha Lannka, Planet Marathi, Chaupal, Docubay, EPIC ON और Hoichoi प्लेटफॉर्म के कंटेंट को एक्सेस कर सकते हैं.

12 OTT का एक्सेस मिलता है

इन सभी OTT प्लेटफॉर्म्स को यूजर्स Jio TV ऐप के जरिए एक्सेस कर सकते हैं. इस प्लान का इस्तेमाल आप OTT सब्सक्रिप्शन के लिए कर सकते हैं. 

कैसे एक्सेस कर सकते हैं? 

Jio के पोर्टफोलियो में ऐसे चार प्लान्स हैं. इसके अलावा कंपनी 398 रुपये, 1198 रुपये और 4498 रुपये का प्लान ऑफर करता है.

दूसरे ऑप्शन भी मौजूद हैं