Jio का एकमात्र प्लान, जिसमें फ्री मिलती है Amazon Prime की खास सर्विस

17 July 2025

Credit: ITG

जियो के पोर्टफोलियो में आपको कई रिचार्ज प्लान्स का ऑप्शन मिलता है. हालांकि, कुछ बेहद ही स्पेशल प्लान्स होते हैं.

कई स्पेशल प्लान मिलते हैं 

Credit: ITG

ऐसे ही एक प्लान की हम चर्चा कर रहे हैं, जो अपने आप में यूनिक है. ये कंपनी का एक मात्र प्लान है, जो Amazon Prime Lite सब्सक्रिप्शन के साथ आता है. 

मिलेगा स्पेशल एक्सेस 

Credit: ITG

Jio का 1029 रुपये का प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें आपको डेली 2GB डेटा मिलता है. यानी पूरी वैलिडिटी में आपको कुल 168GB डेटा मिलेगा.

कितने रुपये का है प्लान? 

Credit: ITG

इसके अलावा आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS भी मिलेंगे. ये सभी सुविधाएं आपको 84 दिनों की वैलिडिटी के लिए मिलती हैं.

84 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी 

Credit: ITG

ये तो रहे सामान्य बेनिफिट्स. इसके साथ आपको 84 दिनों के लिए Amazon Prime Lite का सब्सक्रिप्शन मिलता है.

Prime Lite मिलेगा 

Credit: ITG

इसके अलावा आपको JioHotstar Mobile/TV का सब्सक्रिप्शन 90 दिनों की वैलिडिटी के लिए मिलेगा. दूसरे बेनिफिट्स भी इस प्लान में मिलेंगे. 

JioHotstar का एक्सेस भी 

Credit: ITG

कंपनी Jio AICloud का एक्सेस भी दे रही है. ये कंपनी का एक मात्र प्लान है जो Amazon Prime Lite के साथ आता है.

एडिशनल बेनिफिट्स भी हैं 

Credit: ITG

ये प्लान उन लोगों के लिए अच्छा ऑप्शन है, जो डेली डेटा, कॉलिंग और SMS के साथ एडिशनल बेनिफिट्स भी चाहते हैं.

किसके लिए हैं ये प्लान? 

Credit: ITG

कंपनी JioHotstar और Amazon Prime Lite दोनों का ही एक्सेस दे रही है. इस तरह से आपकी OTT की जरूरत भी पूरी होगी.

OTT भी मिलेगा 

Credit: ITG