11 Dec 2024
जियो ने साल 2025 से पहले न्यू ईयर ऑफर को लॉन्च कर दिया है. कंपनी की वेबसाइट पर Jio New Year Welcome ऑफर मौजूद है.
इस ऑफर के तहत कंपनी डेटा, कॉलिंग और SMS सुविधाओं के साथ ही कूपन और दूसरे बेनिफिट्स भी ऑफर कर रही है.
जियो का New Year Welcome ऑफर 2025 रुपये का है. ये प्लान सीमित समय के लिए हैं. यानी कुछ वक्त के बाद ये पेज से रिमूव हो जाएगा.
Jio के 2025 रुपये के प्लान में आपको 200 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. रिचार्ज प्लान डेली 2.5GB डेटा के साथ आता है.
इसमें आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेली 100 SMS मिलते हैं. प्लान में आपको Unlimited 5G डेटा भी मिलेगा.
इसके अलावा आपको जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का एक्सेस मिलता है. ध्यान रहे कि इसमें जियो सिनेमा प्रीमियम नहीं मिलेगा.
प्लान में 500 रुपये का Ajio कूपन मिलता है, जिसे आप 2999 रुपये की Ajio से खरीद पर यूज कर पाएंगे. 1500 रुपये की छूट Ease my trip पर मिलेगी.
150 रुपये का डिस्काउंट Swiggy पर मिलेगा. इसके लिए आपको 499 रुपये की मिनिमम खरीदारी करनी होगी.
कंपनी कुल 2150 रुपये का बेनिफिट इस प्लान के साथ दे रही है. ध्यान रहे कि ये प्लान सीमित समय के लिए है, तो आप कुछ वक्त ही इससे रिचार्ज कर पाएंगे.