Jio का धमाका, लॉन्च किए 6 नए प्लान्स, एक साल तक मिलेगा OTT एक्सेस

05 Oct 2023

जियो ने अपने प्रीपेड रिचार्ज पोर्टफोलियो में 6 नए प्लान्स जोड़े हैं. ये प्लान डेली डेटा, कॉलिंग, SMS और OTT सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं. इनमें जियो ऐप्स का कॉम्प्लिमेंट्री एक्सेस भी मिलता है.

6 नए प्लान्स हुए लॉन्च 

इनमें आपको Sony Liv और Zee5 का सब्सक्रिप्शन मिलता है. इन प्लान्स में यूजर्स को Jio TV ऐप के जरिए Sony Liv और Zee5 का बेनिफिट मिलेगा.

OTT का एक्सेस मिलेगा 

कंपनी ने 84 दिनों की वैलिडिटी और 365 दिनों की वैलिडिटी वाले कुल 6 प्लान्स लॉन्च किए हैं. इन प्लान्स में आपको दूसरे टेलीकॉम बेनिफिट्स भी मिलते हैं. 

कई बेनिफिट्स मिलेंगे 

सबसे पहला प्लान 805 रुपये का है, जिसमें यूजर्स को Zee5 का सब्सक्रिप्शन, डेली 2GB डेटा, अनलिमिडेट कॉलिंग और डेली 100 SMS मिलते हैं. इसमें 84 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी. 

805 रुपये का प्लान

दूसरा प्लान 806 रुपये का है, जिसमें आपको पहले वाले ही सभी बेनिफिट्स मिलेंगे. हालांकि, इन प्लान में आपको Zee5 की जगह Sony LIV का एक्सेस मिलेगा. 

806 रुपये का प्लान

तीसरा प्लान 909 रुपये का है, जिसमें आपको Sony Liv और Zee5 दोनों का सब्सक्रिप्शन मिलेगा. साथ ही कॉलिंग, डेटा और SMS बेनिफिट्स भी 84 दिनों के लिए मिलेंगे. 

Sony Liv और Zee5 मिलेंगे 

इस तरह से 3225 रुपये के प्लान में डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, SMS और Zee5 का सब्सक्रिप्शन 365 दिनों की वैलिडिटी के लिए मिलता है. 

365 दिनों की वैलिडिटी

वहीं 3226 रुपये के प्लान में ये सभी बेनिफिट्स Sony Liv के साथ मिलते हैं. इसमें Zee5 का एक्सेस नहीं मिलेगा. इन प्लान्स में Jio Tv, Jio Cinema और Jio Cloud का भी एक्सेस मिलेगा. 

Jio ऐप्स का एक्सेस भी मिलेगा

आखिरी प्लान 3662 रुपये का है, जिसमें पूरे साल Sony Liv, Zee5, डेली 2.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS मिलेंगे. साथ ही दूसरे बेनिफिट्स भी मिलेंगे. 

सबसे महंगा प्लान