Jio का धमाका, लॉन्च किए दो नए रिचार्ज प्लान्स

फ्री मिलेगा Netflix

19 Aug 2023

Aajtak.in

Jio ने अपने प्रीपेड रिचार्ज पोर्टफोलियो में दो नए प्लान्स जोड़े हैं. ये दोनों ही प्लान्स बेहद खास हैं क्योंकि इसमें आपको नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है. 

दो नए प्लान्स हुए लॉन्च

कंपनी ने इन प्लान्स को Jio Netflix Prepaid Plans के नाम से लॉन्च किया है. इन प्लान्स में डेटा कॉलिंग के अलावा दूसरे बेनिफिट्स भी मिल रहे हैं. 

Jio Netflix Prepaid Plans

अभी तक Netflix का सब्सक्रिप्शन जियो के पोस्टपेड प्लान्स के साथ मिलता था, लेकिन कंपनी ने अपने प्रीपेड प्लान में भी इसका ऑप्शन जोड़ दिया है. 

अब प्रीपेड में भी मिलेगा एक्सेस

कंपनी ने 1099 रुपये और 1499 रुपये के दो प्लान्स लॉन्च किए हैं. दोनों ही प्लान्स 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं. इनमें डेटा बेनिफिट्स और नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन का मूल अंतर है. 

कितने रुपये का है प्लान? 

1099 रुपये के प्लान में यूजर्स को 84 दिनों की वैलिडिटी के लिए डेली 2GB डेटा मिलता है. इस प्लान में यूजर्स को नेटफ्लिक्स मोबाइल का एक्सेस मिलेगा. 

1099 रुपये में क्या मिलेगा? 

अगर आप नेटफ्लिक्स मोबाइल वाला प्लान चुनते हैं, तो Netflix को सिर्फ मोबाइल पर ही एक्सेस कर सकेंगे.

सिर्फ फोन पर कर पाएंगे यूज

वहीं 1499 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 84 दिनों की वैलिडिटी के लिए डेली 3GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और अनलिमिटेड 5G डेटा की एलिजिबिलिटी मिलती है. 

1499 रुपये में क्या मिलेगा? 

ये प्लान Netflix Basic के एक्सेस के साथ आता है. यानी यूजर्स टीवी या लैपटॉप जैसी किसी बड़ी स्क्रीन पर इस प्लेटफॉर्म को एक्सेस कर सकते हैं. 

Netflix Basic का एक्सेस

Jio के दोनों में से किसी भी प्लान में हाई-एंड Netflix सब्सक्रिप्शन नहीं मिलता है. बता दें कि Netflix Mobile प्लान की कीमत 149 रुपये प्रति माह है, जबकि Netflix Basic का मंथली चार्ज 199 रुपये है.

कितने के हैं Netflix Plans?