Jio ने लॉन्च किया नया प्लान, एक साल तक मिलेगा डेटा, कॉलिंग और बहुत कुछ

18 May 2024

जियो ने अपने लॉन्ग टर्म रिचार्ज प्लान्स पोर्टफोलियो में एक नया प्लान जोड़ दिया है. ये प्लान एक साल की वैलिडिटी के साथ आता है. 

लॉन्च किया नया प्लान

कंपनी ने 3333 रुपये का रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है, जो FanCode सब्सक्रिप्शन के साथ आता है. इसके अलावा आपको दूसरी सर्विसेस भी मिलेंगी. 

कितने रुपये का है प्लान? 

जियो के इस प्लान में यूजर्स को 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इस दौरान यूजर्स को 2.5GB डेली डेटा,अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेली 100 SMS मिलेंगे. 

365 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी

यानी इस पूरे प्लान में यूजर्स को कुल 912.5GB डेटा मिलेगा. इसके अलावा रिचार्ज प्लान में एडिशनल बेनिफिट्स भी मिल रहे हैं. 

दूसरे बेनिफिट्स भी हैं 

इसके तहत यूजर्स को FanCode (JioTV मोबाइल ऐप के जरिए) का एक्सेस मिलेगा. इसके अलावा JioCinema, JioTV और JioCloud का एक्सेस मिलेगा.

OTT का मिलेगा एक्सेस

FanCode का सब्सक्रिप्शन पूरे एक साल की वैलिडिटी के साथ आएगा. बता दें कि इस प्लान में यूजर्स को JioCinema का प्रीमियम एक्सेस नहीं मिलेगा. 

इस बात का रखें ध्यान

इसके अलावा प्लान के साथ Unlimited 5G डेटा भी यूजर्स को मिलेगा. ये प्लान जियो की आधिकारिक वेबसाइट और दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है. 

तुरंत कर सकते हैं रिचार्ज 

अगर आप FanCode का सब्सक्रिप्शन नहीं चाहते हैं, तो कंपनी 2999 रुपये का प्लान ऑफर करती है. इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा और दूसरे बेनिफिट्स मिलते हैं. 

2999 रुपये का भी है प्लान 

ये प्लान डेली 100 SMS, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेली 2.5GB डेटा के साथ आता है. इसमें भी एक साल की वैलिडिटी मिलेगी. 

क्या होंगे बेनिफिट्स?