18 May 2024
जियो ने अपने लॉन्ग टर्म रिचार्ज प्लान्स पोर्टफोलियो में एक नया प्लान जोड़ दिया है. ये प्लान एक साल की वैलिडिटी के साथ आता है.
कंपनी ने 3333 रुपये का रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है, जो FanCode सब्सक्रिप्शन के साथ आता है. इसके अलावा आपको दूसरी सर्विसेस भी मिलेंगी.
जियो के इस प्लान में यूजर्स को 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इस दौरान यूजर्स को 2.5GB डेली डेटा,अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेली 100 SMS मिलेंगे.
यानी इस पूरे प्लान में यूजर्स को कुल 912.5GB डेटा मिलेगा. इसके अलावा रिचार्ज प्लान में एडिशनल बेनिफिट्स भी मिल रहे हैं.
इसके तहत यूजर्स को FanCode (JioTV मोबाइल ऐप के जरिए) का एक्सेस मिलेगा. इसके अलावा JioCinema, JioTV और JioCloud का एक्सेस मिलेगा.
FanCode का सब्सक्रिप्शन पूरे एक साल की वैलिडिटी के साथ आएगा. बता दें कि इस प्लान में यूजर्स को JioCinema का प्रीमियम एक्सेस नहीं मिलेगा.
इसके अलावा प्लान के साथ Unlimited 5G डेटा भी यूजर्स को मिलेगा. ये प्लान जियो की आधिकारिक वेबसाइट और दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है.
अगर आप FanCode का सब्सक्रिप्शन नहीं चाहते हैं, तो कंपनी 2999 रुपये का प्लान ऑफर करती है. इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा और दूसरे बेनिफिट्स मिलते हैं.
ये प्लान डेली 100 SMS, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेली 2.5GB डेटा के साथ आता है. इसमें भी एक साल की वैलिडिटी मिलेगी.