Jio ने लॉन्च किया सस्ता प्लान, 56 दिनों तक मिलेगा डेटा-कॉलिंग और बहुत कुछ

02 April 2024

जियो ने अपने रिचार्ज पोर्टफोलियो में एक नया प्लान जोड़ा है, जो आकर्षक कीमत पर आता है. हम बात कर रहे हैं 234 रुपये के रिचार्ज प्लान की.

कंपनी लाई नया रिचार्ज प्लान 

इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 56 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. यानी कंज्यूमर्स लगभग दो महीने तक इस रिचार्ज का फायदा उठा सकेंगे. 

56 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी

इसके अलावा कंपनी डेली डेटा, वॉयस कॉलिंग और SMS की सुविधा भी इस प्लान के साथ ऑफर कर रही है. इसमें एडिशनल बेनिफिट्स भी शामिल हैं. 

डेटा-कॉलिंग और बहुत कुछ 

जियो का ये प्लान डेली 0.5GB डेटा के साथ आता है. इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 28 दिनों के लिए 300SMS की सुविधा मिलती है. 

कितना डेटा और SMS मिलेगा? 

इस प्लान में यूजर्स को कुल 28GB डेटा मिलता है. डेटा लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स को 64Kbps की स्पीड से डेटा मिलता रहेगा. 

कम स्पीड से मिलेगा डेटा

ये प्लान Jio Saavn और Jio Cinema के एक्सेस के साथ आता है. ध्यान रहे कि इस प्लान में यूजर्स को जियो सिनेमा प्रीमियम का एक्सेस नहीं मिलता है. 

OTT का भी मिल रहा एक्सेस 

Jio का ये प्लान सभी यूजर्स के लिए नहीं है. कंपनी ने इस रिचार्ज प्लान को Jio Bharat Phone यूजर्स के लिए लॉन्च किया है. 

सभी के लिए नहीं है ये प्लान

इस लिस्ट में दो और प्लान्स भी शामिल है. जियो भारत फोन यूजर्स के 123 रुपये और 1234 रुपये के प्लान को भी चुन सकते हैं.

दो और प्लान्स आते हैं

123 रुपये में कंपनी 28 दिनों की वैलिडिटी, जबकि 1234 रुपये में 336 दिनों की वैलिडिटी मिल रही है. दोनों ही प्लान्स डेली 0.5GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ आते हैं.

क्या-क्या मिलता है?