Jio का नया प्लान, Netflix के साथ मिलेगा 15 OTT का एक्सेस 

16 May 2024

जियो ने एंटरटेनमेंट बंडल वाला नया पोस्डपेड प्लान लॉन्च किया है. ये प्लान Jio AirFiber और JioFiber यूजर्स के लिए है. 

नया प्लान हुआ लॉन्च

इस प्लान में यूजर्स को 15 OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस मिलता है. इसमें Netflix, Amazon Prime और JioCinema Premium शामिल हैं. 

15 OTT का मिलेगा एक्सेस

कंपनी ने 888 रुपये का रिचार्ज प्लान पेश किया है. इस प्लान में 30Mbps की स्पीड से डेटा मिलेगा. हालांकि, ये प्लान अभी वेबसाइट पर लिस्ट नहीं है. 

कितने रुपये का है प्लान? 

इस वजह से ये साफ नहीं है कि इस प्लान में यूजर्स को कितना डेटा मिलेगा. बता दें कि इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को Netflix Basic का एक्सेस मिलेगा. 

Netflix का एक्सेस मिलेगा 

Jio AirFiber यूजर्स को इस प्लान के तहत 1TB तक की FUP लिमिट मिल सकती है. वहीं JioFiber यूजर्स के लिए ये लिमिट 3.3TB हो सकती है.

कितना मिलेगा डेटा? 

मौजूदा जियो एयर फाइबर और जियो फाइबर यूजर्स इस प्लान पर अपग्रेड कर सकते हैं. इसके साथ ही नए कस्टमर्स भी इस प्लान को चुन सकेंगे. 

कौन खरीद सकता है ये रिचार्ज? 

इसके अलावा Jio धन धना धन IPL ऑफर भी मिल रहा है. इस ऑफर के तहत कंपनी 50 दिनों का डिस्काउंट क्रेडिट वाउचर दे रही है. हालांकि, ये ऑफर 31 मई तक ही है. 

ऑफर भी मिल रहा है

JioFiber का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान 399 रुपये का आता है. इसमें यूजर्स को 30Mbps की स्पीड मिलेगी. ये प्लान 6 महीने या 12 महीने के लिए खरीद सकते हैं. 

ये है सबसे सस्ता प्लान 

इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिडेट डेटा एक महीने के लिए मिलेगा. ये प्लान प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ही यूजर्स के लिए उपलब्ध है.

मिलता है अनलिमिटेड डेटा