28 May 2024
जियो के पोर्टफोलियो में आपको कई रिचार्ज प्लान्स का ऑप्शन मिलता है. कंपनी टेलीकॉम के साथ-साथ ब्रॉडबैंड सर्विस भी ऑफर करती है.
कंपनी जियो फाइबर और Jio AirFiber दो सर्विसेस ऑफर करती है. जियो एयरफाइबर की बात करें, तो कंपनी इसमें अब तक 6 महीने और 12 महीने की सर्विस ऑफर कर रही थी.
अपनी सर्विस को सस्ता बनाने के लिए कंपनी ने 3 महीने की वैलिडिटी वाला प्लान भी लॉन्च किया है. ये प्लान सभी स्पीड कैटेगरी के लिए यानी 30Mbps से 1Gbps तक है.
Jio AirFiber सर्विस अब तीन महीनों की वैलिडिटी के लिए मिलेगा. इस प्लान के साथ यूजर्स को OTT बेनिफिट्स भी मिलेंगे.
30Mbps की बात करें, तो ये 599 रुपये प्रति माह के चार्ज पर आता है. इसमें 1000GB डेटा मिलता है. साथ ही कई OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस भी मिल रहा है.
कंपनी Disney+ Hotstar, SonyLIV, ZEE5, JioCinema, Eros Now, Lionsgate Play और दूसरे प्लेटफॉर्म का एक्सेस मिलेगा.
इसी तरह से 100Mbps वाला प्लान 899 रुपये और 1199 रुपये के मंथली कॉस्ट पर आता है. 1199 रुपये के प्लान में यूजर्स को Netflix और Amazon Prime Lite का एक्सेस मिलेगा.
कुल मिलाकर कंपनी ने इस प्लान की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है. बल्कि इन्हें कम अवधि के लिए लॉन्च किया गया है.
ध्यान रहे कि यूजर्स को 1000 रुपये की इंस्टॉलेशन फीस देनी होगी. अगर आप 1 साल का प्लान लेते हैं, तो इंस्टॉलेशन फीस जीरो होगी.