डेली मिलेगा 1GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल और ये सब कुछ
Jio के आज हम कुछ सस्ते रिचार्ज के बारे में बताने जा रहे हैं. इन रिचार्ज प्लान में यूजर्स को Affordable Price में दमदार बेनेफिट्स मिलेंगे.
Jio के कई रिचार्ज प्लान मौजूद है, जो अलग-अलग प्राइस लेकर बेनेफिट्स के साथ आते हैं. आज हम 1GB के रिचार्ज के सबसे सस्ते रिचार्ज के बारे में बताने जा रहे हैं.
Jio के 1GB इंटरनेड डेटा वाला सबसे सस्ता प्लान 149 रुपये है. इसमें यूजर्स को डेली 1GB इंटरनेड डेटा मिलता है.
रिलायंस जियो के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल मिलेगी. इसमें Local और STD Call मिलेगी.
रिलायंस जियो के इस रिचार्ज प्लान 20 दिन की वैलिडिटी मिलती है. ऐसे में इस प्लान में यूजर्स को कुल 20 GB इंटरनेट डेटा मिलता है.
रिलायंस जियो के इस प्रीपेड प्लान में यूजर्स को डेली 100SMS इस्तेमाल करने को मिलेंगे.
Jio के इस प्रीपेड रिचार्ज में जियो कॉम्प्लीमेंट्री ऐप्स का एक्सेस मिलेगा. ये ऐप्स JioTV, Subscription, JioCinema Subscription, JioCloud का मिलेगा.
JioCinema ऐप पर कई लेटेस्ट फिल्म और वेब सीरीज मौजूद हैं. इसमें असुर से लेकर भेड़िया फिल्म तक मौजूद हैं.
डेली 1जीबी रिचार्ज वाले प्लान में 179 रुपये और 209 रुपये का प्लान है. जहां 179 रुपये में 24 दिन की वैलिडिटी मिलती है, वहीं 209 रुपये में 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है.
179 रुपये और 209 रुपये के दोनों ही प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है. इसमें Local और STD कॉलिंग की सुविधा दी है.