04 Apr 2025
भारतीय बाजार में किस टेलीकॉम कंपनी की इंटरनेट स्पीड सबसे अच्छी है. साल 2024 की दूसरी छमाही के लिए मार्केट एनालिस्ट ने रिपोर्ट जारी कर दी है.
लिस्ट में सबसे ऊपर Jio है. कंपनी 5G नेटवर्क उपलब्धता के मामले में भी टॉप पर है. कंपनी के 73.7 फीसदी यूजर 5G नेटवर्क यूज कर पा रहे हैं.
वहीं एयरटेल बेस्ट वीडियो स्ट्रीमिंग एक्सपीरियंस और 5G गेमिंग एक्सपीरियंस ऑफर कर रहा है. ये आंकड़े 2024 की दूसरी छमाही के हैं.
Ookla की रिपोर्ट के मुताबिक, जियो की टॉप इंटरनेट स्पीड 174.89 Mbps रही है. वहीं टेलीकॉम ऑपरेटर की औसत स्पीड 158.63Mbps रही है.
वहीं दूसरी तरफ एयरटेल 100.67Mbps की स्पीड के साथ दूसरे नंबर पर और Vi 21.60Mbps की स्पीड के साथ तीसरे नंबर पर है.
वहीं डाउनलोड स्पीड की बात करें, तो जियो की औसत स्पीड 258.54 Mbps रही है. एयरटेल 205.1 Mbps के साथ दूसरे नंबर पर है.
Ookla के मुताबिक, जियो का 5G नेटवर्क सबसे ज्यादा उपलब्ध है. वहीं दूसरे नंबर पर एयरटेल मौजूद है. Vi ने हाल में ही अपनी 5G सर्विस का ऐलान किया है.
वीडियो स्ट्रीमिंग के मामले में Airtel ने बेस्ट एक्सपीरियंस ऑफर किया है. साथ ही कंपनी बेस्ट गेमिंग एक्सपीरियंस भी प्रदान कर रही है.
Ookla की रिपोर्ट के मुताबिक, ज्यादातर शहरों में Jio सबसे तेज सर्विस प्रदान करने वाला ब्रांड रहा है. जयपुर में यूजर्स को बेस्ट डाउनलोड और अपलोड स्पीड मिली है.