Jio ने अपने पोर्टफोलियो में एक और रिचार्ज प्लान शामिल किया है. यह प्लान यूजर्स की इंटरनेट डेटा खत्म होने की टेंशन को खत्म करेगा. साथ ही Airtel और Vi की टेंशन बढ़ा सकता है.
रिलायंस जियो का यह प्लान एक साल की वैलिडिटी के साथ आता है. इससे यूजर्स को काफी फायदा हो सकता है, खासकर उनको जो इंटरनेट डेटा का काफी ज्यादा यूज़ करते हैं.
Jio के इस रिचार्ज प्लान की कीमत 2878 रुपये है. गौर करने वाली बात यह है कि ये एक डेटा पैक है.
Jio के 2878 रुपये वाले डेटा प्लान में यूजर्स को एक साल की वैलिडिटी मिलेगीस जो पूरे 365 दिन की है. इस दौरान यूजर्स को डेली 2GB डेटा यूज़ करने को मिलेगा. कुल 730 जीबी इंटरनेट डेटा मिलेगा.
इस प्लान में यूजर्स को इंटरनेट डेटा के अलावा कोई अन्य बेनेफिट्स नहीं मिलेगा. ऐसे में यह कई आम लोगों को पसंद आएगा या नहीं, ये आगे देखना होगा.
कॉलिंग और SMS के लिए यूजर्स को अलग से रिचार्ज कराने की जरूरत होगा. इसके लिए वे बेस प्रीपेड प्लान का रिचार्ज कराना होगा, जिसमें यूजर्स को कॉलिंग और SMS के बेनेफिट्स मिलेंगे.
मोबाइल यूजर्स अगर डेटा पैक का फायदा नहीं उठाना चाहते हैं, तो वे एनुअल रिचार्ज प्लान का भी फायदा उठा सकते हैं. जानते हैं.
Jio की ऑफिशियल वेबसाइट पर 2545 रुपये का प्लान मौजूद है, जो 336 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें यूजर्स को डेली 1.5GB इंटरनेट डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग एक्सेस करने को मिलेगा.
Jio का 2999 रुपये का रिचार्ज प्लान है, जो 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें 2.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल और डेली 100 SMS मिलेंगे.