29 July 2024
जियो ने हाल में ही अपने रिचार्ज पोर्टफोलियो को अपडेट किया है. कंपनी ने प्लान्स की कीमतों में इजाफा करने के बाद, नए प्लान्स को लॉन्च करना शुरू कर दिया है.
कीमतों में बढ़ोतरी के बाद कंपनी ने OTT बंडल प्लान्स को रिमूव कर दिया था. अब Jio ने OTT बेनिफिट वाले तीन नए प्लान्स को लॉन्च किया है.
कंपनी ने 329 रुपये, 949 रुपये और 1049 रुपये के तीन प्लान लॉन्च किए हैं. इन रिचार्ज में यूजर्स को अलग-अलग OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस मिलता है.
बात करें 329 रुपये के Jio प्लान की, तो इसमें यूजर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी के लिए डेली 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेली 100 SMS मिलते हैं.
एडिशनल बेनिफिट की बात करें, तो इस प्लान में यूजर्स को JioSaavn Pro का एक्सेस मिलता है. इसमें अनलिमिटेड 5G डेटा नहीं मिलेगा.
949 रुपये के Jio रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. ये प्लान डेली 2GB डेटा के साथ आता है. इसमें अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिलता है.
इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेली 100 SMS के साथ Disney+ Hotstar Mobile का तीन महीने का एक्सेस मिलेगा.
1049 रुपये के प्लान में कंज्यूमर्स को 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. ये प्लान डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS के साथ आता है.
इसमें SonyLIV और ZEE5 का एक्सेस JioTV मोबाइल ऐप के जरिए मिलेगा. रिचार्ज प्लान के साथ कंज्यूमर्स को Unlimited 5G डेटा मिलेगा.