Jio का New Year धमाका, लॉन्च किए कई नए प्लान्स 

11 Jan 2024

जियो के पोर्टफोलियो में आपको कई रिचार्ज प्लान्स का ऑप्शन मिलता है. कंपनी ने हाल में ही अपने लिस्ट में कुछ नए प्लान्स जोड़े हैं.

Jio ने कई प्लान्स जोड़े हैं 

ये प्लान्स इंटरनेशनल रोमिंग के लिए हैं. कंपनी ने नए प्लान्स को इंट्रोड्यूस किया है, जो USA और UAE की रोमिंग के साथ आते हैं. इसके साथ ही कंपनी ने इन-फ्लाइट प्लान की कीमत कम की है. 

कम की कुछ प्लान्स की कीमत

अब इन-फ्लाइट पैक्स की कीमत 195 रुपये से शुरू होती है. वहीं जियो ने अलग-अलग रीजन के लिए खास इंटरनेशनल रोमिंग पैक्स लॉन्च किए हैं. 

खास रोमिंग प्लान्स किए लॉन्च

UAE के लिए कंपनी ने 898 रुपये, 1598 रुपये और 2998 रुपये के प्लान लॉन्च किए हैं. इनमें क्रमशः 7 दिन, 14 दिन और 21 दिन की वैलिडिटी मिलती है. 

तीन प्लान किए हैं लॉन्च 

898 रुपये में 1GB डेटा और 100 कॉलिंग मिनट्स मिलेंगे. वहीं 1598 में 3GB डेटा और 150 Min, जबकि 2998 रुपये में 7GB डेटा और 250 Min मिलेंगे. सभी 100 SMS के साथ आते हैं.

क्या मिलेगा? 

USA, मेक्सिको और US के लिए कंपनी ने 1555 रुपये, 2555 रुपये और 3455 रुपये का प्लान लॉन्च किया है, जो क्रमशः 10 दिन, 21 दिन और 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं. 

अमेरिका के लिए प्लान 

1555 रुपये में 7GB डेटा व 150 मिनट, 2555 रुपये में 15GB डेटा व 250 मिनट और 3455 रुपये में 25GB डेटा व 250 मिनट मिलते हैं.  सभी प्लान्स में यूजर्स को 100 SMS मिलते हैं. 

क्या बेनिफिट्स हैं? 

इन सब के अलावा कंपनी ने 2799 रुपये का ऐनुअल प्लान लॉन्च किया है. इसमें 2GB डेटा, 100 कॉलिंग मिनट्स और 100 SMS मिलते हैं. ये प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है, जो 51 देशों को कवर करता है.

ऐनुअल प्लान किया लॉन्च

साथ ही कंपनी ने In-Flight पैक्स को रिइंट्रोड्यूस किया है, जिसकी शुरुआत 195 रुपये से होती है. इसमें एक दिन की वैलिडिटी के लिए 250MB डेटा और 100 Min मिलते हैं. 

इन फ्लाइट प्लान्स 

इसके अलावा 295 रुपये में 500MB डेटा और 101 मिनट मिलेंगे. जबकि 595 रुपये के प्लान में यूजर्स को 102 मिनट और 1GB डेटा एक दिन की वैलिडिटी के लिए मिलेगा. 

मिलेगा डेटा-कॉलिंग और SMS