Jio का धमाका, लॉन्च किया 11 रुपये का प्लान, इतना मिलेगा डेटा

13 Nov 2024

जियो के पोर्टफोलियो में आपको कई रिचार्ज प्लान्स का ऑप्शन मिलता है. कंपनी सस्ते महंगे कई रिचार्ज ऑफर करती है. 

कई प्लान्स मिलते हैं 

हाल में ही कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो में नया प्लान जोड़ा है. हम बात कर रहे हैं 11 रुपये के जियो के नए रिचार्ज प्लान की. 

11 रुपये का नया प्लान पेश किया

ये एक डेटा वाउचर है, जिसमें यूजर्स को 10GB डेटा मिलेगा. ये कंपनी का सबसे सस्ता डेटा वाउचर है, जिसमें आपको हाई-स्पीड डेटा मिलेगा. 

10GB डेटा मिलेगा 

11 रुपये के जियो रिचार्ज प्लान में कंज्यूमर्स को 10GB डेटा एक घंटे की वैलिडिटी के लिए मिलेगा. इसमें कोई दूसरा बेनिफिट नहीं मिलेगा. 

1 घंटे में करना होगा यूज 

जैसे ही आप इस प्लान को रिचार्ज करते हैं, उस वक्त से एक घंटे तक के लिए आपको ये डेटा मिलेगा. इसमें आपको वॉयस कॉलिंग और SMS बेनिफिट्स दोनों नहीं मिलेंगे. 

नहीं है कॉलिंग-SMS बेनिफिट

इस प्लान को आप MyJio ऐप और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं. ये रिचार्ज बेस प्लान ना होने पर भी काम करेगा. 

बेस प्लान नहीं है जरूरी 

अगर आपके पास बेस प्लान है, जिसमें आपको डेटा और SMS बेनिफिट्स मिल रहे हैं, तो आप डेटा के साथ इन सुविधाओं को भी यूज कर पाएंगे. 

बेस प्लान है, तो क्या होगा? 

जियो के पोर्टफोलियो में 10 डेटा वाउचर मिलते हैं, जिसमें डेटा बूस्टर भी शामिल हैं. 49 रुपये में आपको एक दिन के लिए अनलिमिटेड डेटा मिलता है. 

कई दूसरे ऑप्शन भी मिलते हैं 

वहीं 175 रुपये में आपको 28 दिनों के लिए 10GB डेटा और 10 OTT प्लेटफॉर्म का एक्सेस मिलेगा. साथ ही आप 19 रुपये से शुरू होने वाले डेटा बूस्टर भी खरीद पाएंगे.

डेटा बूस्टर भी खरीद पाएंगे