Jio ने लॉन्च किया JioDive, सिर्फ 1299 रुपये में मिलेगा 100-inch की स्क्रीन का मजा

Jio ने लॉन्च किया JioDive, सिर्फ 1299 रुपये में मिलेगा 100-inch की स्क्रीन का मजा

By: Aajtak.in

Jio ने अपना नया प्रोडक्ट लॉन्च कर दिया है, जो वर्चुअल रियलिटी हेडसेट यानी  VR हेडसेट है. हम बात कर रहे हैं JioDive की, जो आकर्षक फीचर्स के साथ आता है.

JioDive लॉन्च

जियो ने इस प्रोडक्ट्स को IPL मैच को ध्यान में रखते हुए खास क्रिकेट लवर्स के लिए लॉन्च किया है. जो लोग JioCinema ऐप पर IPL देख रहे हैं, तो इस VR हेडसेट का यूज कर सकते हैं.

देख सकते हैं IPL

इसकी खास बातें करें, तो इसमें 100-inch की वर्चुअल स्क्रीन और 360 डिग्री व्यू का ऑप्शन मिलता है. ये डिवाइस जियो यूजर्स के लिए एक्सक्लूसिव लॉन्च किया गया है.

100-inch की स्क्रीन

जियो डाइव हेडसेट की कीमत 1299 रुपये है. इसे आप जियो मार्ट की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं. फिलहाल ये ऑफर पर मिल रहा है.

कितनी है कीमत? 

Jio Mart पर मौजूद इस हेडसेट पर 500 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा. ये कैशबैक Paytm Wallet के जरिए पेमेंट करने पर मिलेगा.

कैशबैक भी मिलेगा

इस डिवाइस पर आप 4.7-inch से लेकर 6.7-inch तक की स्क्रीन वाले फोन यूज कर सकते हैं. इसमें gyroscope और accelerometer मिलता है, जो VR एक्सपीरियंस को बेहतर करते हैं.

क्या हैं फीचर्स? 

कंपनी की मानें तो ये प्रोडक्ट नॉन-रिफंडेबल है. JioDive में Android 9+ और iOS 15+ का सपोर्ट मिलता है. इसे यूज करने के लिए आपको JioImmerse ऐप इंस्टॉल करना होगा.

कैसे करेगा काम? 

इसके बाद आपको सभी परमिशन देनी होगी. अब आपको JioDive सलेक्ट करना होगा और फिर वॉच ऑन जियो डाइव पर टैप करना होगा. इसके बाद फोन को वीआर सेट में रखकर इसे सेट करना होगा.

करना होगा सेटअप

अब आपको हेडसेट पहनना होगा और उसे अपने हिसाब से सेट करना होगा. यहां आपको सेंटर और साइड वील का इस्तेमाल करके पिक्चर क्वालिटी एडजस्ट करना होगा.

ऐसे भी करना होगा सेटअप