25 May 2024
टेलीकॉम मार्केट की तरह ही Jio ने OTT कैटेगरी में यूजर्स को सस्ते प्लान ऑफर करना शुरू कर दिया है. कंपनी ने एक नया प्लान लॉन्च किया है.
इससे पहले जियो ने JioCinema Premium के लिए 29 रुपये और 89 रुपये का प्लान लॉन्च किया था. दोनों ही प्लान्स एक महीने की वैलिडिटी के साथ आते हैं.
जहां 29 रुपये के प्लान को आप एक डिवाइस पर यूज कर सकते हैं. वहीं 89 रुपये के प्लान में यूजर्स 4 डिवाइस पर एक ही अकाउंट को यूज कर पाएंगे.
अब कंपनी ने 299 रुपये का प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान में यूजर्स को 12 महीनों तक JioCinema Premium का एक्सेस मिलेगा.
बता दें कि कंपनी पहले 999 रुपये के प्लान में एक साल की वैलिडिटी दे रही थी. हालांकि, 299 रुपये का प्लान एक स्पेशल ऑफर है.
यानी इसकी कीमत भविष्य में बढ़ सकती है. इसका ओरिजन प्राइस 599 रुपये है, जो डिस्काउंट के बाद 299 रुपये में उपलब्ध है. हालांकि, ये 999 रुपये के प्लान से काफी कम है.
JioCinema को आप लैपटॉप, स्मार्टफोन और स्मार्ट टीवी सभी प्लेटफॉर्म पर एक्सेस कर सकते हैं. कंपनी IPL का फ्री टेलीकास्ट कर रही है.
अब कंपनी के पेज पर आपको सिर्फ तीन प्लान 299 रुपये, 29 रुपये और 89 रुपये का प्लान मिल रहे हैं. इन सभी की कीमत बाद में रिवाइज हो सकती है.
JioCinema पर कुछ रीजनल कंटेंट और IPL जैसी चीजें अभी भी फ्री में देख सकते हैं. हालांकि, कंपनी इन पर Ad दिखाती है.