जियो ने लॉन्च किया नया फोन JioBharat B1, इतने रुपये है कीमत 

12 Oct 2023

जियो अफोर्डेबल प्लान्स के साथ सस्ते फीचर्स फोन्स भी लॉन्च कर रहा है. कंपनी के फोन्स उन यूजर्स के लिए अच्छे ऑप्शन हैं, जो फीचर्स फोन्स में ज्यादा फीचर्स चाहते हैं. 

जियो का सस्ता फोन 

कुछ वक्त पहले ही कंपनी ने JioBharat V2 और K1 फोन्स को लॉन्च किया था. अब कंपनी ने नया फोन JioBharat B1 लॉन्च किया है. कंपनी की वेबसाइट पर इस सीरीज को लिस्ट कर दिया गया है. 

नया फोन लॉन्च 

JioBharat B1 सीरीज की कीमत 1299 रुपये है. ये कंपनी की ओर से आने वाला एक और लो-एंड फोन है. इसे आप Amazon से खरीद सकते हैं. 

कितनी है कीमत? 

इसमें आपको 2.4-inch की स्क्रीन मिलती है. डिवाइस को पावर देने के लिए 2000mAh की बैटरी दी गई है, जो इस सेगमेंट के दूसरे फोन्स से बेहतर है. 

दमदार बैटरी मिलती है 

कंपनी ने JioBharat B1 में फोन की स्क्रीन और बैटरी कैपेसिटी को बेहतर किया है. इसके अतिरिक्त आपको पिछले वर्जन के मुकाबले कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. 

कोई बड़ा बदलाव नहीं है 

इन फोन्स के बारे में ज्यादा जानकारी भी नहीं दी गई है. इसमें आपको जियो सिनेमा, जियो सावन और FM रेडियो का एक्सेस मिलेगा. यूजर्स UPI पेमेंट भी कर सकेंगे. 

UPI पेमेंट भी होगी 

इसके कैमरा स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानकारी मौजूद नहीं है. डिवाइस LED टॉर्च और 23 भाषाओं के सपोर्ट के साथ आता है. इसमें आप सिर्फ जियो का सिम कार्ड ही यूज कर पाएंगे. 

23 भाषाओं का सपोर्ट मिलेगा 

फोन में 3.5mm का ऑडियो जैक मिलता है. बॉक्स में आपको पावर एडॉप्टर भी मिलेगा. ये डिवाइस सिर्फ एक कलर - ब्लैक में उपलब्ध है.

बॉक्स में क्या होगा? 

कुल मिलकार कंपनी ने इस फोन को 2G यूजर्स को टार्गेट करने के लिए लॉन्च किया है. इसमें एंटरटेनमेंट से जुड़े कई फीचर्स भी मिलते हैं. जियो के ऐप्स प्री-इंस्टॉल्ड मिलेंगे.

किसके लिए है फोन?