Jio बनी पहली भारतीय कंपनी, अंतरिक्ष से लेकर जमीन तक, हर जगह से मिलेगा इंटरनेट

28 Oct 2023

इंडियन मोबाइल कांग्रेस में जियो ने अपनी नई सर्विस का ऐलान कर दिया है. इस सर्विस की मदद से यूजर्स को अंतरिक्ष से इंटरनेट की सेवा मिलेगी. 

अंतरिक्ष से इंटरनेट मिलेगा

हम Jio Space Fiber की बात कर रहे हैं. कंपनी ने इस सर्विस का डेमो IMC 2023 में दिखाया है. ये सैटेलाइट बेस्ड इंटरनेट सर्विस है, जिसकी मदद से दूर-दराज के इलाकों में इंटरनेट मुहैया कराया जाएगा. 

कौन-सी सर्विस है? 

कंपनी पहले से ही Jio AirFiber और Jio Fiber सर्विस ऑफर करती है. जहां Jio Fiber ब्रॉडबैंड सर्विस है और लंबे समय से लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं. 

पहले से मौजूद हैं ये सर्विसेस

वहीं Jio AirFiber की बात करें, तो कंपनी ने हाल में ही इसे लॉन्च किया है. ये सर्विस ब्रॉडबैंड की तरह ऑप्टिकल फाइबर पर बेस्ड नहीं होती है. 

क्या है अंतर? 

Jio Air Fiber में आपको एक रिसीवर इंस्टॉल करना होता है, जो सिंग्नल रिसीव करके आपके घर तक वायरलेस इंटरनेट पहुंचाता है. हालांकि, इसके लिए आपको नेटवर्क रेंज में होना जरूरी होता है. 

कैसे करती है काम?

इन दोनों सर्विसेस के बाद भी कई ऐसे इलाके हैं, जहां तक आज भी इंटरनेट पहुंच नहीं पाया है. ऐसे में Jio Space Fiber का काम ऐसी जगहों पर इंटरनेट मुहैया कराना है. 

नई सर्विस की जरूरत क्यों है

Jio ने भारत में चार जगहों- गुजरात के गिर नेशनल पार्क, छत्तीसगढ़ के कोरबा, उड़ीसा के नबरंगपुर और असम के ONGC-जोरहाट में Jio Space Fiber की सर्विस मिल रही है. 

अभी कहां-कहां मिल रही? 

इन जगहों पर पहले से इंटरनेट मौजूद नहीं था. अपने लॉन्च इवेंट में Jio ने बताया कि उनकी सर्विस अफोर्डेबल प्राइस पर उपलब्ध होगी. हालांकि, इसकी कीमतों का ऐलान नहीं किया है. 

कितनी होगी कीमत? 

जियो की ये सर्विस SpaceX की Starlink की तरह है. भारत में इस सर्विस को लॉन्च करने वाला जियो पहला टेलीकॉम ऑपरेटर है. एयरटेल भी सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस पर काम कर रहा है.

दूसरी कंपनियां भी कर रही काम