29 Aug 2024
टेलीकॉम इंडस्ट्री में जियो की एंट्री के बाद मार्केट की पूरी तस्वीर बदल गई है. कंपनी ने साल 2016 में अपनी सर्विस लॉन्च की थी.
शुरुआत के चार महीने तक जियो की सर्विस फ्री थी. उसके बाद कंपनी ने अपने पहले 4G प्लान्स को लॉन्च किया. कंपनी ने 1 सितंबर 2016 को अपने प्लान्स लॉन्च किए.
आज हम उन प्लान्स पर एक नजर डालेंगे और देखेंगे कि किस तरह से जियो ने पूरी इंडस्ट्री के साथ लोगों को जरूरतों को भी बदल दिया.
कंपनी ने उस वक्त 10 प्लान्स लॉन्च किए थे, जिनकी शुरुआत 19 रुपये से होती थी. इसमें 1 दिन के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, SMS और 100MB डेटा मिलता था.
दूसरा प्लान 129 रुपये का था. इसमें 750MB डेटा, अनलिमिटेड डेटा, फ्री नाइट डेटा, SMS और Jio Apps का एक्सेस 7 दिनों के लिए मिलता था.
149 रुपये में कंपनी 28 दिनों के लिए ये सभी सर्विसेस ऑफर करती थी. हालांकि, इस प्लान में सिर्फ 300MB का डेटा मिलता था.
299 रुपये के प्लान में 21 दिनों के लिए कॉलिंग, नाइट डेटा, SMS और Jio Apps के सब्सक्रिप्शन के साथ 2GB डेटा मिलता था.
499 रुपये में 4GB डेटा और ऊपर वाली ही दूसरी सर्विसेस 28 दिनों के लिए मिलती थी. 999 रुपये में 6GB डेटा और दूसरी सर्विसेस मिलती थी.
इसके अलावा कंपनी ने 1499 रुपये, 2499 रुपये, 3999 रुपये और 4999 रुपये के प्लान लॉन्च किए थे. सभी प्लान्स 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते थे.
इनमें फ्री कॉलिंग, नाइट डेटा, SMS, Jio Apps का सब्सक्रिप्शन मिलता था. हालांकि, सभी प्लान्स में अलग-अलग डेटा मिला करता था.
उस वक्त कंपनी के रिचार्ज प्लान्स में फोकस फ्री कॉलिंग पर था. वहीं डेटा की कीमत काफी ज्यादा थी. हालांकि, जियो ने यहां से सिर्फ शुरुआत की थी.
धीरे-धीरे कंपनी ने मार्केट डायनैमिक्स को बदला और लोगों की प्राथमिकता फ्री कॉलिंग के बजाय डेटा होती चली गई. अब आपको सभी प्लान्स डेटा पर फोकस मिलेंगे.