Jio का वर्ल्ड कप धमाका, लॉन्च किए Disney+ Hotstar वाले 7 रिचार्ज प्लान

06 Oct 2023

ICC World Cup 2023 की शुरुआत हो चुकी है. इसे ध्यान में रखते हुए टेलीकॉम कंपनियों ने रिचार्ज प्लान्स लॉन्च करना शुरू कर दिया है. जियो ने भी अपने नए प्लान्स को लॉन्च किया है. 

Jio ने लॉन्च किए नए प्लान्स

जियो ने प्रीपेड यूजर्स के लिए Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन वाले कई प्लान्स जोड़े हैं. इन प्लान्स में यूजर्स को तीन महीने और एक साल तक Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन मिलेगा. 

एक साल तक का सब्सक्रिप्शन 

Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन वाला सबसे सस्ता प्लान 328 रुपये का है, जिसमें यूजर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. ये प्लान डेली 1.5GB डेटा के साथ आता है. 

सबसे सस्ता प्लान

इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 SMS के साथ आता है. इसमें यूजर्स को Disney+ Hotstar Mobile का तीन महीने का सब्सक्रिप्शन मिलता है. 

क्या-क्या मिलेगा? 

दूसरा प्लान 331 रुपये का है, जिसमें 30 दिनों की वैलिडिटी के लिए 40GB डेटा मिलेगा. 388 रुपये के प्लान में डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS 28 दिनों की वैलिडिटी के लिए मिलेंगे. 

दूसरे प्लान्स की डिटेल्स 

758 रुपये के प्लान में यूजर्स को डेली 1.5GB डेटा और 808 रुपये के प्लान में डेली 2GB डेटा मिलेगा. दोनों ही प्लान्स अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 SMS और 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं. 

डेली 1.5GB डेटा मिलेगा 

इन सभी प्लान्स में Disney+ Hotstar Mobile का तीन महीने का सब्सक्रिप्शन मिलता है. इसके अलावा जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउस का एक्सेस मिलेगा. 

कितने दिन कर पाएंगे यूज?

598 रुपये के प्लान में यूजर्स को 28 दिनों के लिए डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS मिलते हैं. 3178 रुपये के प्लान में आपको ये सुविधाएं 365 दिनों के लिए मिलेंगी. 

डेली 2GB डेटा वाले प्लान्स

दोनों ही प्लान्स में Disney+ Hotstar Mobile का एक साल का सब्सक्रिप्शन मिलेगा. इसके अलावा Jio TV, Jio Cinema और जियो क्लाउड का एक्सेस मिलेगा.

एक साल तक का एक्सेस