Jio लाया नए सस्ते रिचार्ज, नहीं मिलेगी ये एक बेनेफिट 

23 Jan 2025

Credit: Getty

Jio ने आखिरकार दो नए रिचार्ज प्लान को लॉन्च कर दिया है. ये प्लान सिर्फ कॉलिंग और SMS वालों को ध्यान में रखकर लॉन्च किए हैं. 

Jio लाया दो प्लान 

Credit: Getty

Jio के इन दो रिचार्ज में एक 84 दिन की वैलिडिटी और दूसरा 1 साल की वैलिडिटी वाला प्लान है.

इतने दिन चलेंगे 

Credit: Getty

Jio के इन रिचार्ज प्लान को ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्टेड कर दिया है. ये प्लान्स अब वैल्य कैटेगरी में नजर आएंगे, पुराने रिचार्ज प्लान्स को रिमूव कर दिया है.

Jio पोर्टल पर लिस्टेड 

Credit: Reuters

Jio के इन रिचार्ज प्लान्स की कीमत 458 रुपये और 1958 रुपये है. आइए इनके बारे में डिटेल्स में जानते हैं. 

ये है कीमत? 

Credit: Reuters

Jio का 458 रुपये का रिचार्ज प्लान मौजूद है. इस प्लान्स में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है.

Jio का 458 का रिचार्ज

Credit: Reuters

Jio का 458 रुपये का रिचार्ज 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इन प्लान में यूजर्स को टोटल 1,000 SMS मिलेंगे. 

कितने दिन चलेगा 

Credit: Reuters

Jio का दूसरा रिचार्ज 1958 रुपये का है. इसमें 365 दिन की वैलिडिटी मिलती है. इसमें यूजर्स को कॉलिंग और SMS का फायदा मिलता है.

Jio का दूसरा प्लान 

Credit: Getty

Airtel बुधवार को सिर्फ कॉलिंग वाले प्लान्स को लॉन्च कर चुका है. जहां 499 रुपये में 84 दिन की वैलिडिटी दी है. इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS मिलते हैं. 

Airtel भी लाया प्लान 

TRAI की तरफ से बीते महीने दिसंबर में सभी टेलिकॉम कंपनियों से कहा था कि कंज्युमर्स के लिए कॉलिंग और SMS वाले प्लान्स को लॉन्च करें.

TRAI का फैसला 

Credit: Getty