डेटा पर नहीं है डेली लिमिट
Jio के कई रिचार्ज प्लान मौजूद हैं, जो अलग-अलग प्राइस सेगमेंट में मौजूद हैं. आज हम स्पेशल प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जो पोस्टपेड प्लान जैसी खूबिओं के साथ आता है.
पोस्टपेड प्लान की खूबी ये होती है कि इसमें डेटा पर डेली लिमिट नहीं होती है, जबकि प्रीपेड प्लान में डेली डेटा लिमिट होती है.
डेली लिमिट के तहत यूजर्स चुनिंदा डेटा एक दिन में इस्तेमाल कर सकता है. उदाहरण तौर पर समझें तो एक दिन में 2 जीबी या 1 जीबी इंटरनेट डेटा मिलता है.
रिलायंस जियो का 296 रुपये का प्रीपेड प्लान है. इसमें यूजर्स को बिना किसी डेटा लिमिट के 25GB इंटरनेट डेटा इस्तेमाल करने का मिलेगा.
इस प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 30 दिनों की है, जो पोस्टपेड प्लान जैसी ही है.
जियो यूजर्स इस प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा उठा सकेंगे, जिसमें Local और STD दोनों हैं.
जियो के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को डेली 100SMS देखने को मिलेंगे.
रिलायंस जियो के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को जियो टीवी और जियो सिनेमा का भी एक्सेस करने को मिलेगा.
296 रुपये वाला यह जियो का अकेला प्लान है. यह ऑफिशियल वेबसाइट पर नो लिमिट के साथ लिस्टेड है.