Jio के एक प्लान में चलेगी 4 SIM, मिलेगी कॉलिंग, 90GB डेटा 

10 Oct 2023

Aajtak.in

Jio के पोर्टफोलियों में कई प्लान हैं, लेकिन आज हम एक खास प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं. एक प्लान की मदद से 4 Sim का एक्सेस किया जा सकता है.

Jio के कई प्लान 

दरअसल, Jio का 399 रुपये का पोस्टपेड प्लान है. इस प्लान में यूजर्स को कुल 4 सिम चलाने का ऑप्शन मिलता है. इसके अलावा कुल 90GB डेटा का यूज़ कर सकते हैं.

4 Sim तक चलाने का प्लान 

दरअसल, Jio.com पर 399 रुपये का प्लान लिस्टेड है. इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल मिलेगी. इस कॉलिंग का फायदा अन्य तीन पर भी मिलेगा. 

399 रुपये वाला प्लान 

399 रुपये के प्लान में 1 सिम एक्सेस करने को मिलती है. इसमें Add-on Family SIMs का ऑप्शन है. इसमें अधिकतम 3 family SIMs को एड किया जा सकता है.  ऐसे में कुल चार सिम चलेंगी.

कैसे शामिल होंगी सिम?

एक एडिशनल सिम के लिए यूजर्स 99 रुपये एक्स्ट्रा देने होंगे. ऐसे में अगर वह 3 सिम को एड करता है, तो उसे 297 रुपये एक्स्ट्रा पे करने होंगे. इसमें GST शामिल नहीं है. 

कितना लगेगा चार्ज? 

Jio के इस प्लान में यूजर्स को 75 GB Data मिलता है. एक एडिशनल सिम शामिल करने पर 5 GB एक्स्ट्रा डेटा मिलेगा. ऐसे में अगर यूजर्स 3 एडिशन सिम लेगा, तो उसे कुल 90GB डेटा मिलेगा. 

मिलेगा कितने इंटरनेट डेटा? 

Jio के इस प्लान में कुछ ऐप्स का कॉम्प्लीमेंट्री सब्सक्रिप्शन मिलता है. इसमें Jio TV, Jio Cinema, Jio Cloud ऐप्स शामिल हैं. 

इन ऐप्स का सब्सक्रिप्शन 

Jio के इस प्लान में किसी भी यूजर्स को एड करने के लिए जरूरी है कि उसका नंबर पोस्टपेड में होना चाहिए. प्रीपेड नंबर इसमें शामिल नहीं होंगे. 

Add-On करने की शर्त

Jio के 399 रुपये के रिचार्ज प्लान में यूजर्स को डेली 100 SMS मिलेंगे. यह प्लान एक पोस्टपेड है, जिसमें वैलिडिटी एक साइकल की होती है. 

डेली कितने मिलेंगे SMS?