Jio का जबरदस्त प्लान, 148 रुपये में दे रहा 12 OTT Apps और हाई स्पीड इंटरनेट 

04 Jan 2024

Jio के प्रीपेड पोर्टफोलियों में कई रिचार्ज प्लान मौजूद हैं, जो अलग-अलग प्राइस और बेनेफिट्स के साथ आते हैं. आज हम एक ऐसे ही सस्ते प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं. 

Jio का रिचार्ज 

दरअसल, Jio का 148 रुपये का प्लान है, जिसमें 1 या 2 नहीं बल्कि पूरे 12 OTT Apps का एक्सेस मिल रहा है. 

Jio का 148 रुपये का प्लान 

Jio के इस प्लान में दिए जाने वाले 12 OTT Apps में Sony LIV, Zee5, Jio cinema Premium, Discovery+, Sun NXT, Kanchha, Planet Marathi, ESPN ON जैसे नाम शामिल हैं. 

मिलेंगे 12 OTT Apps

JioCinema Premium के लिए कूपन को Myjio Account में कनेक्ट कर दिया जाएगा. जबकि अन्य ऐप को Jio TV App के जरिए एक्सेस कर पाएंगे.

कैसे कर सकेंगे एक्सेस?

Jio के OTT Apps के साथ अगर आप अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली डेटा का फायदा उठाना चाहते हैं, तो Jio के कई दूसरे प्लान भी मौजूद हैं. 

Jio के कई और रिचार्ज 

जियो के कई दूसरे रिचार्ज प्लान भी मौजूद हैं, जिसमें से एक 398 रुपये का प्लान है. इसमें 12 OTT के अलावा डेली 2GB डेटा मिलता है. 

jio का 398 रुपये का रिचार्ज 

Jio का 1198 रुपये का रिचार्ज प्लान है, जो यूजर्स को डेली 2जीबी इंटरनेट डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा देता है. 

OTT के साथ डेटा और कॉलिंग 

Jio के 1198 रुपये के प्लान में यूजर्स को सिर्फ 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है. इसमें 14 OTT Apps का एक्सेस मिलेगा. 

कितनी दिन की वैलिडिटी 

Jio के 1198 रुपये के प्लान में यूजर्स को प्राइम वीडिया का भी एक्सेस मिलता है, जो सिर्फ मोबाइल वर्जन है. 

Prime Video का भी एक्सेस