Jio का इकलौता फ्रीडम प्लान, मिलेगी पोस्टपेड जैसी सर्विस 

17 April 2025

Credit: Credit Name

Jio के पास कई रिचार्ज प्लान मौजूद हैं, जो अलग -अलग प्राइस सेगमेंट और बेनेफिट्स के साथ आते हैं. यहां आपको एक फ्रीडम प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं.

Jio का खास रिचार्ज 

Credit: AI Image

Jio पोर्टल पर लिस्टेड के मुताबिक, Jio Freedom Plans की कैटेगरी में इकलौता रिचार्ज प्लान्स मौजूद हैं. 

फ्रीडम रिचार्ज 

Credit: AI Image

Jio के फ्रीडम प्लान्स के तहत आने वाले रिचार्ज की कीमत 355 रुपये है. इसमें यूजर्स को ढेरों बेनेफिट्स मिलते हैं.

ये है कीमत 

Credit: AI Image

Jio के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को पूरे 30 दिन की वैलिडिटी मिलती है. यह ठीक पोस्टपेड प्लान्स जैसी खूबी है. 

इतने दिन की वैलिडिटी 

Credit: AI Image

Jio के 355 रुपये के रिचार्ज प्लान में यूजर्स को टोटेल 25GB डेटा एक्सेस करने को मिलता है. इसपर डेली लिमिट नहीं है. यह खूबी भी पोस्टपेड प्लान्स के जैसी है. 

इतना मिलेगा डेटा

Credit: AI Image

Jio के 355 रुपये के रिचार्ज प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलेगा. इसमें लोकल और STD कॉल शामिल है. 

मिलेगी अनलिमिटेड कॉलिंग 

Credit: AI Image

Jio के इस रिचार्ज प्लान के साथ यूजर्स को Jio TV और Jio AI cloud का एक्सेस मिलेगा. 

इन ऐप्स का एक्सेस 

Credit: AI Image

JIoAIcloud की मदद से आप फ्री में 50GB क्लाउड स्टोरेज का फायदा उठा सकते हैं. इसे यूज करना बहुत ही आसान है.   

फ्री मिलेगी 50GB स्टोरेज 

Credit: AI Image

Jio के 355 रुपये के रिचार्ज प्लान के साथ यूजर्स को JioHotstar का सब्सक्रिप्शन मिलेगा. ऐसे में यूजर्स OTT, लाइव चैनल्स और लाइव IPL मैच देख सकेंगे. 

मुफ्त मिलेगा JioHotstar 

Credit: AI Image