3rd January 2023 By: Aajtak

Jio का खास ऑफर, 200 रुपये ज्यादा देने पर मिलेगा 14 OTT ऐप्स का एक्सेस

जियो फाइबर यूजर्स पोस्टपेड और प्रीपेड दोनों तरह के प्लान्स चुन सकते हैं. यानी कंपनी दोनों तरह की सर्विसेस ब्रॉडबैंड यूजर्स को दे रही है.

Pic Credit: urf7i/instagram

अगर आप Jio Fiber का पोस्टपेड प्लान देखेंगे, तो आपको कुछ बेहद ही खास रिचार्ज ऑप्शन मिलते हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

ऐसा ही एक प्लना 599 रुपये में आता है, जिसमें यूजर्स को 14 OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस मिलता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

ये रिचार्ज प्लान आप 6 महीने या 12 महीने के लिए खरीद सकते हैं और ये नए यूजर्स के लिए है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

दरअसल, इस प्लान में आपको 399 रुपये के बेस प्लान वाला ही बेनिफिट मिलेगा.

Pic Credit: urf7i/instagram

मगर आप इसमें 14 OTT प्लेटफॉर्म का एक्सेस हासिल कर सकते हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

JioFiber का ये प्लान अनलिमिटेड डेटा (30Mbps), फ्री वॉयस कॉलिंग और 500+ ऑन डिमांड टीवी चैनल्स के साथ आता है.

Pic Credit: urf7i/instagram

यूजर्स को Disney+ Hotstar, Sony LIV, ZEE5, Voot Select, Voot Kids, SunNXT, Hoichoi का एक्सेस मिलता है.

Pic Credit: urf7i/instagram

इसके अलावा यूजर्स को Discovery+, Universal+, ALTBalaji, Eros Now, Lionsgate Play, ShemarooMe, Jio Cinema और Jio Saavn का सब्सक्रिप्शन मिलता है.

Pic Credit: urf7i/instagram