Jio का खास प्लान, एक ही रिचार्ज में DTH,

कॉलिंग और Wi-Fi सब मिलेगा

15 July 2023

Aajtak.in

जियो के पोर्टफोलियो में आपको कई रिचार्ज प्लान्स का ऑप्शन मिलता है. कंपनी सस्ते महंगे कई ऑप्शन देती है. वैसे कंपनी Jio Fiber के नाम से अपनी ब्रॉडबैंड सर्विसेस भी ऑफर करती है. 

जियो के खास प्लान्स

Jio Fiber सर्विस का कनेक्शन प्रीपेड और पोस्डपेड दोनों ही ऑप्शन में मिलता है. अगर आप इसका पोस्डपेड कनेक्शन लेते हैं और आपको कई तरह के प्लान मिलते हैं. 

प्रीपेड-पोस्टपेड दोनों ऑप्शन हैं

इस सर्विस में आपको ना सिर्फ इंटरनेट, बल्कि अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री ऑन-डिमांड टीवी चैनल्स और कई OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस मिलता है. 

बहुत कुछ मिलेगा

जियो फाइबर का बेस प्लान 399 रुपये का आता है. इसमें 100 रुपये एक्स्ट्रा खर्च करके यानी 499 रुपये में यूजर्स को 6 OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस मिलता है. 

कितने का है प्लान? 

इस प्लान में कंपनी 30Mbps की स्पीड से डेटा ऑफर करती है. यूजर्स को इसमें अनलिमिटेड डेटा मिलता है. इसके अलावा अनलिमिटेड फ्री वॉयस कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है. 

अनलिमिटेड कॉलिंग

जियो के इस प्लान में यूजर्स को 400 से ज्यादा TV चैनल्स का एक्सेस मिलता है. इतना ही कंपनी OTT प्लेटफॉर्म्स का भी एक्सेस दे रही है. इस प्लान में 6 OTT प्लेटफॉर्म का एक्सेस मिलता है. 

400 से ज्यादा चैनल्स का एक्सेस 

कंपनी Universal+, ALTbalaji, Eros Now, Liongate Play, Jio Cinema, Shemaroo Me और जियो सावन का एक्सेस फ्री दे रही है. 

6 OTT का एक्सेस मिलेगा 

ध्यान रहे कि ये प्लान 6 महीने या 12 महीनों की साइकिल के लिए ही उपलब्ध है. यानी आप इस प्लान को 6 महीने या एक साल के लिए ही खरीद सकते हैं.

इस बात का रखें ध्यान

इसमें यूजर्स को हर महीने 499 रुपये देने होंगे. इसके अलावा GST चार्ज अलग से जोड़ा जाएगा. आप इस प्लान को Jio Fiber की वेबसाइट से बुक कर सकते हैं.

GST भी देना होगा