JioFiber का सबसे सस्ता प्लान, 

जिसमें फ्री मिलेगा Netflix और JioCinema Premium

21 Sep 2023

Aajtak.in

Jio Fiber के पोर्टफोलियो में आपको कई रिचार्ज प्लान्स का एक्सेस मिलता है. कुछ प्लान्स में कंपनी Netflix और दूसरे OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस दे रही है. 

Netflix का एक्सेस मिलेगा 

अगर आप जियो फाइबर यूजर हैं, तो आपके पास प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स दोनों का ऑप्शन है. इसमें आपको Netflix का एक्सेस भी मिलता है. 

प्रीपेड-पोस्डपेड दोनों ऑप्शन हैं

हालांकि, Netflix का एक्सेस सभी प्लान्स में नहीं मिलेगा. 1199 रुपये और उसके ऊपर से सभी Jio Fiber पोस्टपेड प्लान्स में आपको Netflix का एक्सेस मिलेगा. 

किन प्लान्स में मिलेगा एक्सेस? 

1199 रुपये के प्लान में यूजर्स को 100Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा मिलता है. इसमें आपको 550 से ज्यादा डिजिटल चैनल्स का एक्सेस मिलेगा. 

सबसे सस्ता प्लान

कंपनी 17 OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस भी इस रिचार्ज के साथ दे रही है. इसमें Netflix, Amazon Prime, Jio Premium और 14 अन्य प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस मिलेगा. 

कई OTT का एक्सेस मिलेगा

इतने ही OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस Jio Fiber Max प्लान्स में मिलेगा. जियो फाइबर मैक्स प्लान्स में 300Mbps से लेकर 1Gbps तक की स्पीड मिलती है.

Jio Fiber Max प्लान्स 

Jio Fiber Max प्लान्स की कीमत 1499 रुपये, 2499 रुपये और 3999 रुपये है. इसमें आपको 300Mbps, 500Mbps और 1000Mbps की स्पीड मिलेगी. 

कितनी है कीमत? 

हालांकि, 1199 रुपये का नया प्लान और जियो प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन अभी कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट नहीं हैं. उम्मीद है कंपनी जल्द ही इन्हें अपडेट करेगी. 

लिस्ट नहीं है प्लान

बता दें कि Jio Premium प्लान 999 रुपये की कीमत पर आता है. इस कीमत पर एक साल के लिए Jio Premium का एक्सेस मिलता है.

Jio Premium प्लान