12 Jan 2025
रिलायंस जियो ने YouTube से पार्टनरशिप की है. इस पार्टनरशिप के तहत Jio यूजर्स को दो साल का फ्री YouTube Premium एक्सेस मिलेगा.
YouTube Premium प्लान की शुरुआत 149 रुपये से होती है. यानी दो साल के प्लान की कीमत 3576 रुपये होती है, जो जियो यूजर्स को फ्री मिलेगी.
हालांकि, ये फ्री सर्विस सभी यूजर्स को नहीं मिलेगी. इसका फायदा JioFiber और Jio AierFiber पोस्टपेड यूजर्स को मिलेगा.
दो साल का फ्री YouTube Premium एक्सेस 888 रुपये, 1199 रुपये, 1499 रुपये, 2499 रुपये और 3499 रुपये के प्लान के साथ मिलेगा.
ये ऑफर सिर्फ एक बार ही किसी यूजर को मिलेगा. इसे एक्टिवेट करने के लिए आपको MyJio ऐप या Jio.com पर लॉगइन करना होगा.
यहां आपको अपना गूगल अकाउंट लॉगइन के साथ लिंक करना होगा. जैसे ही आप अपना अकाउंट लिंक करेंगे, आपका YouTube Premium एक्टिवेट हो जाएगा.
कंपनी का कहना है कि YouTube Premium सब्सक्रिप्शन बेनिफिट एंजॉय करने के लिए यूजर्स के पास Jio का प्लान होना जरूरी है.
यूट्यूब प्रीमियम प्लान के तहत यूजर्स को ऐड फ्री एक्सपीरियंस मिलेगा. आप बैकग्राउंड प्ले का मजा उठा सकेंगे. इसके लिए आपको हमेशा ऐप ओपन नहीं रखना होगा.
साथ ही आप बाद में देखने के लिए YouTube Videos को डाउनलोड कर सकेंगे. प्रीमियम प्लान के साथ YouTube Music का एक्सेस भी मिलेगा.