Jio का गजब प्लान

अनलिमिटेड डेटा के साथ 16 OTT का सब्सक्रिप्शन

9 June 2023

Aajtak.in

Jio ने कई जगहों पर अपनी फाइबर यानी ब्रॉडबैंड सर्विस शुरू कर दी है. यहां तक की कंपनी की ब्रॉडबैंड सर्विसेस गांव और कस्बों में भी मिल रही हैं. 

JioFiber सर्विसेस

कंपनी के फाइबर पोर्टफोलियो में आपको कई तरह के प्लान मिलते हैं. अच्छी बात ये है कि JioFiber पोर्टफोलियो में यूजर्स को प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ऑप्शन मिलते हैं. 

प्रीपेड या पोस्टपेड? 

यानी आप चाहें तो अपने कनेक्शन को प्रीपेड यूजर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर पोस्डपेड यूजर की तरह. ऐसे ही एक प्लान पर हम चर्चा करने वाले हैं.

क्या है फायदा? 

कंपनी 999 रुपये का जियो फाइबर प्लान ऑफर करती है, जिसमें यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा और OTT प्लेटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है. 

999 रुपये का प्लान

JioFiber के इस प्लान की वैलिडिटी 30 दिनों की है. इसमें यूजर्स को 150Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा मिलेगा. साथ ही यूजर्स फ्री वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. 

क्या-क्या मिलेगा? 

इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 16 OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस मिलेगा. इसमें Amazon Prime, Disney+ Hotstar, Voot Select, Sony Liv, Zee5 समेत तमाम प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस मिलता है. 

16 OTT का मिलेगा एक्सेस 

बता दें कि इस प्लान में यूजर्स को एक साल के लिए Amazon Prime Video का सब्सक्रिप्शन मिलता है. इसके अलावा यूजर्स को 999 रुपये के अतिरिक्त GST भी देना होगा. 

एक साल तक Prime Video

JioFiber के प्रीपेड प्लान्स की शुरुआत 399 रुपये से होती है. इस प्लान में यूजर्स को 30Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा मिलता है. इसकी वैलिडिटी भी 30 दिनों की है. 

399 रुपये का भी है प्लान

वहीं 100Mbps की स्पीड वाला प्लान 699 रुपये में आता है. इसमें भी यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा 30 दिनों के लिए मिलेगा. दोनों ही प्लान्स में OTT का एक्सेस नहीं मिलता है.

699 रुपये का प्लान