Jio के एक प्लान में चलेंगी 4 SIM, मिलेगी अनलिमिटेड कॉल और होंगे कई फायदे 

29 Jan 2024

Jio के पोर्टफोलियों में कई रिचार्ज प्लान हैं, जो अलग-अलग प्राइस और बेनेफिट्स के साथ आते हैं. आज हम आपको एक स्पेशल प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं. 

Jio के कई रिचार्ज 

Jio के इस रिचार्ज में यूजर्स को ढेरों बेनेफिट्स मिलने जा रहे हैं. पहला तो इस एक प्लान में मैक्सिमम 4 सिम को चला सकते हैं.

चला सकेंगे 4 सिम

Jio के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी. इसमें लोकल और STD Call शामिल हैं. 

मिलेगी अनलिमिटेड कॉल 

Jio का यह फैमिली प्लान है. इस प्लान में यूजर्स को एक प्लान के साथ 3 सिम को एड करने की सुविधा दी गई है. 

कैसे चलेंगी सिम ? 

Jio का यह प्लान 399 रुपये का है. इस प्लान में 1 सिम के लिए 99 रुपये का चार्ज करना होगा. 3 सिम के लिए 297 रुपये का खर्चा आएगा. इस पर GST का चार्ज अलग है. 

कितनी है सिम चला सकेंगे?  

Jio के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को टोटल 75GB इंटरनेट डेटा मिलेगा. 1 सिम के एड ऑन पर 5GB डेटा शामिल हो जाएगा. तीन सिम के एड ऑन पर 15GB डेटा और जुड़ जाएगा. 

कितना मिलेगा इंटरनेट डेटा? 

Jio का यह एक पोस्टपेड प्लान है. इसमें एक साइकल की वैलिडिटी होती है. यानी यूजर्स को करीब 1 महीने की वैलिडिटी मिलती है. 

कितनी मिलेगी वैलिडिटी

Jio के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को चुनिंदा ऐप्स का कॉम्प्लीमेंट्री एक्सेस मिलेगा. इसमें Jio TV, Jio Cinema, Jio Cloud का नाम शामिल हैं.

इन ऐप्स का मिलेगा एक्सेस

Jio के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को डेली 100SMS का एक्सेस  मिलेगा.

डेली मिलेंगे कितने SMS?