पूरे परिवार को फ्री सर्विस, Jio दे रहा अनलिमिटेड कॉल, डेटा, ये है शर्त 

30 Oct 2023

Aajtak.in

Jio के पोर्टफोलिया में कई रिचार्ज प्लान मौजूद हैं, जो अलग-अलग प्राइस सेगमेंट और बेनेफिट्स के साथ आते हैं. आज एक स्पेशल प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं. 

Jio के कई रिचार्ज 

दरअसल, आज हम एक ऐसे प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से एक नहीं बल्की घर के चार लोग मुफ्त सर्विस का फायदा उठा सकेंगे.

कितने लोगों को सुविधा

Jio का 399 रुपये का पोस्टपेड प्लान है, जो एक फैमिली प्लान है. इस पर 30 दिन का ट्रायल मिल रहा है.,  उसके बाद बिल का भुगतान करना होगा. 

Jio का क्या है प्लान ? 

Jio के 399 रुपये के प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलेगा. चारों सिम यूजर्स अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा उठा सकेंगे.

मिलेगी अनलिमिटेड कॉल 

Jio के 399 रुपये के प्लान में यूजर्स को 75GB इंटरनेट डेटा का फायदा मिलेगा. एक सिम एड ऑन करने पर 5GB डेटा एक्स्ट्रा मिलेगा. अगर 3 सिम एड ऑन करते हैं, तो 90GB तक डेटा एक्सेस करने को मिलेगा. 

कितना मिलेगा इंटरनेट डेटा? 

Jio के इस प्लान में यूजर्स को डेली 100 SMS इस्तेमाल करने को मिलेंगे, जो कम्यूनिकेशन के काम आते हैं. 

कितने मिलेंगे SMS? 

Jio के 399 रुपये के प्लान में यूजर्स को Add-on family SIM करने पर प्रति महीने 99 रुपये एक्स्ट्रा पे करने होंगे. पूरे बिल पर GST को भी जोड़ा जाएगा. 

Add-on family SIM चार्ज 

Jio के 399 रुपये के प्लान में यूजर्स को कुछ ऐप्स का कॉम्प्लीमेंट्री एक्सेस मिलेगा. इसमें  Jio TV, Jio Cinema और Jio Cloud का एक्सेस मिलेगा. 

इन ऐप्स का एक्सेस

Jio की ऑफिशियल वेबसाइट पर कुल तीन प्लान लिस्टेड हैं, जिनपर 30 दिन का ट्रायल मिल रहा है. यह ऑफर कब तक, उसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है. 

Jio के कई प्लान पर ट्रायल