एक प्लान में 4 लोगों को मिलेगी अनलिमिटेड कॉल और डेटा
Jio के कई रिचार्ज प्लान मौजूद हैं, जो अलग-अलग प्राइस सेगमेंट और बेनेफिट्स के साथ आते हैं. आज हम एक ऐसा ही खास प्लान बताने जा रहे हैं, जिसमें एक प्लान में चार लोगों को फायदा मिलेगा.
Jio अपने एक खास प्लान के तहत पूरे परिवार को अनिलिमिटेड कॉल, डेटा, SMS आदि को कुछ शर्तों के साथ इस्तेमाल करने को मिलेगा. आइए जानते हैं इसके बारे में.
रिलायंस जियो का 399 रुपये का एक खास प्लान मौजूद है. इस पोस्टपेड प्लान में यूजर्स को 3 सिम Add On की सुविधा मिलती है. ऐसे में परिवार के कुल चार लोग या फिर 4 दोस्त आपस में मिलकर इसका फायदा उठा सकते हैं.
जियो के 399 रुपये के प्लान में यूजर्स को सिम एड ऑन करने पर 99 रुपये प्रति महीना का एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा. इसके अलावा GST को भी इसमें जोड़ा जाएगा.
जियो के इस प्लान में यूजर्स को 75Gb इंटरनेट डेटा एक्सेस करने को मिलता है. एक सिम एड ऑन करने पर यूजर्स को 5GB एक्स्ट्रा डेटा भी एक्स्ट्रा मिलता है.
रिलायंस जियो का यह प्लान पोस्टपेड है. ऐसे में इस प्लान में यूजर्स को एक बिल साइकल की वैलिडिटी मिलती है. यह साइकल 31 दिन तक की हो सकती है.
रिलायंस जियो यूजर्स को इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी, जिसमें लोकल और STD कॉल शामिल हैं. इस प्लान में चारों लोगों को अनलिमिटेड कॉल की सुविधा मिलती है.
रिलायंस जियो के इस प्लान में यूजर्स को डेली 100 SMS का एक्सेस मिलेगा. इसका इस्तेमाल भी प्लान में मौजूद सभी यूजर्स कर सकेंगे.
Jio पोर्ट्ल पर लिस्टेड जानकारी के मुताबिक, यूजर्स को अनलिमिटेड ट्रू 5G का एक्सेस करने को मिलेगा. इसके लिए यूजर्स के पास 5G कंपेटेबल डिवाइस होना चाहिए.