22 Apr 2025
जियो ने हाल में Unlimited Offer का ऐलान किया था. इस ऑफर को कंपनी ने मार्च में पेश किया था, जिसका फायदा 31 मार्च तक ही मिलने वाला था.
Credit: AFP/Getty/Reuters
हालांकि, कंपनी ने इसे बढ़ाकर 15 अप्रैल तक कर दिया था. अब कंपनी ने Jio Unlimited Offer को 30 अप्रैल तक के लिए एक्सटेंड कर दिया है.
Credit: AFP/Getty/Reuters
कंपनी ने इसकी डिटेल्स अपनी वेबसाइट पर अपडेट कर दी हैं. ये ऑफर 299 रुपये या उससे ऊपर के प्लान्स के साथ मिल रहा है.
Credit: AFP/Getty/Reuters
ध्यान रहे कि इस बेनिफिट के लिए आपके पास 1.5GB डेली डेटा वाला प्लान होना चाहिए. ये ऑफर पोस्टपेड और प्रीपेड दोनों ही यूजर्स के लिए है.
Credit: AFP/Getty/Reuters
इस ऑफर के तहत कंपनी Jio यूजर्स को IPL 2025 फ्री देखने को मौका दे रही है. IPL 2025 के मौच JioHotstar पर टेलीकास्ट हो रहे हैं.
Credit: AFP/Getty/Reuters
हालांकि, ये प्लेटफॉर्म फ्री नहीं है, इसके लिए आपको पैसे खर्च करने होते हैं. इसका सब्सक्रिप्शन 149 रुपये से शुरू होता है.
Credit: AFP/Getty/Reuters
कंपनी Jio Unlimited Offer के तहत इस प्लेटफॉर्म का 30 दिनों का एक्सेस अपने ज्यादातर प्लान्स के साथ फ्री दे रही है.
Credit: AFP/Getty/Reuters
अगर आप 299 रुपये या इससे ऊपर का कोई भी Jio रिचार्ज करते हैं, तो आप JioHotstar को फ्री एक्सेस कर पाएंगे.
Credit: AFP/Getty/Reuters
ये फ्री एक्सेस मोबाइल और टीवी दोनों ही वर्जन का है. बता दें कि 149 रुपये के प्लान में आपको JioHotstar Mobile का एक्सेस मिलता है.
Credit: AFP/Getty/Reuters