Jio Down होने से नाराज हुए यूजर्स, सोशल मीडिया पर पीटने लगे कीबोर्ड

17 Sep 2024

तमाम जियो यूजर्स को कनेक्टिविटी की दिक्कत हो रही है. यूजर्स ठीक से इंटरनेट यूज नहीं कर पा रहे हैं. साथ ही उन्हें कॉल ड्रॉप की दिक्कत भी हो रही है.

Jio की सर्विस डाउन 

जियो की सर्विसेस ठप होने के बाद यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शिकायत करना शुरू कर दिया है. लोग तमाम  तरीके के मीम्स शेयर कर रहे हैं. 

X पर लोग कर रहे शिकायत 

DownDetector के मुताबिक, ये दिक्कत बड़ी संख्या में Fiber यूजर्स को भी हो रही है. यूजर्स को इंटरनेट एक्सेस और नेटवर्क कनेक्टिविटी की प्रॉब्लम हो रही है.

फोन से फाइबर तक सभी परेशान

खबर लिखे जाने तक 67 परसेंट यूजर्स ने सिग्नल ना होने की शिकायत इस प्लेटफॉर्म पर की है. वहीं 19 परसेंट लोगों को इंटरनेट की दिक्कत हो रही है. 

लोगों को नहीं आ रहा नेटवर्क 

इसके अलावा 14 परसेंट यूजर्स ने कहा है उन्हें Jio Fiber की सर्विस में दिक्कत हो रही है. कई लोग शिकायत कर रहे हैं कि उन्हें इंटरनेट कनेक्टिविटी की बड़ी दिक्कत हो रही है. 

फाइबर यूजर्स भी हैं परेशान 

जियो ने इस दिक्कत के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. कई यूजर्स ने लिखा है कि जियो छुट्टी मोड में चला गया है. 

छुट्टी मोड में चला गया जियो 

बहुत से यूजर्स इस पूरी स्थिति पर मीम्स शेयर कर रहे हैं. कुछ ने लिखा है कि उनके घर में Wi-Fi नेटवर्क भी जियो का है और मोबाइल नेटवर्क भी. 

कई शिकायतें कर रहे यूजर्स 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस वक्त Jio Down हैशटैग टॉप पर चल रहा है. इसके साथ ही यूजर्स Jio Service Worst भी ट्रेंड करा रहे हैं. 

ट्रेंड कर रहा हैशटैग 

जियो की सर्विस में मुख्य दिक्कत सुबह 11 बजे के बाद देखने को मिली है. 10 हजार से ज्यादा लोगों ने डाउनडिटेक्टर पर सर्विस ठप होने की शिकायत की है.

11 बजे से हो रही दिक्कत