Jio ने लॉन्च किया धन-धना-धन ऑफर, इन यूजर्स को मिलेगा बहुत कुछ

20 Mar 2024

जियो ने धन धना धन ऑफर का ऐलान कर दिया है. हालांकि, कंपनी ने इस ऑफर का ऐलान AirFiber Plus यूजर्स के लिए किया है. 

Jio ने पेश किया खास ऑफर

Onlytech की रिपोर्ट के मुताबिक, Jio AirFiber Plus Dhan Dhana Dhan ऑफर सिर्फ नए कस्टमर्स के लिए है. इस ऑफर के तहत कंपनी तीन गुना ज्यादा स्पीड दे रही है. 

क्या है बेनिफिट? 

हालांकि, इसका बेनिफिट सभी प्लान पर नहीं मिलेगा. कंपनी चुनिंदा प्लान्स पर दो महीने के लिए तीन गुना ज्यादा इंटरनेट स्पीड ऑफर कर रही है. 

सभी प्लान्स पर नहीं है बेनिफिट

ये ऑफर सीमित समय के लिए है और इसका फायदा सिर्फ Jio AirFiber Plus के साथ मिलेगा. इसके तहत अगर कंज्यूमर 30Mbps का प्लान खरीदता है, तो उसे 100Mbps की स्पीड मिलेगी. 

सीमित समय के लिए है ऑफर 

जियो का ये बेनिफिट सिर्फ दो महीने के लिए मिलेगा. बता दें कि कंपनी के 30Mbps के प्लान की शुरुआत 599 रुपये से होती है. वहीं 100Mbps का प्लान 899 रुपये में आता है. 

दो महीने तक मिलेगी सर्विस

इस ऑफर की मदद से कंज्यूमर्स 600 रुपये तक की बचत कर सकते हैं. वहीं जो कंज्यूमर्स 100Mbps का प्लान खरीदते हैं, उन्हें 300Mbps की स्पीड मिलेगी. 

कर सकते हैं बचत 

बता दें कि जियो का ये ऑफर 599 रुपये, 1199 रुपये और 1499 रुपये के रिचार्ज प्लान के साथ मिल रहा है. ये प्लान्स क्रमशः 30Mbps, 100Mbps और 300Mbps की स्पीड ऑफर करते हैं. 

किन प्लान्स के साथ है ऑफर? 

रिचार्ज के बाद कंज्यूमर्स को दो महीने का अपग्रेड कम स्पीड वाले प्लान की कीमत पर मिलेगा. ये ऑफर नए कंज्यूमर्स के लिए है.

किसे मिलेगा फायदा? 

कंपनी इन रिचार्ज प्लान्स के साथ ऑन डिमांड टीवी चैनल्स, कई सारे OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस और दूसरे बेनिफिट्स दे रही है. इन्हें आप 6 महीने या 12 महीने के लिए खरीद सकते हैं.

कई बेनिफिट्स मिलते हैं