jio recharge plans

Jio का धमाका, लॉन्च किया Cricket Offer, इतने GB फ्री मिलेगा डेटा 

AT SVG latest 1

22 Mar 2024

jio recharge plans 3

जियो के पोर्टफोलियो में आपको कई रिचार्ज प्लान का ऑप्शन मिलता है. IPL की शुरुआत होने वाली है और जियो ने अपने खास ऑफर को पेश कर दिया है.

Jio ने लॉन्च किया खास ऑफर

jio recharge Copy

हम बात कर रहे हैं 749 रुपये के रिचार्ज प्लान की, जिसमें कंज्यूमर्स को एडिशनल डेटा मिल रहा है. कंपनी क्रिकेट ऑफर के तहत ये बेनिफिट दे रही है. 

कितने रुपये का है प्लान? 

jio plans Copy

इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को कुल 200GB डेटा मिल रहा है. कंपनी 20GB डेटा एक्स्ट्रा दे रही है, जो क्रिकेट ऑफर का हिस्सा है. 

कितना डेटा मिलेगा? 

jio plan

ये रिचार्ज प्लान डेली 2GB डेटा के साथ आता है. इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेली 100 SMS का बेनिफिट मिलेगा.

कॉलिंग और SMS की सुविधा 

jio offer

Jio के 749 रुपये के प्लान में यूजर्स को Jio TV, Jio Cinema और Jio Cloud का एक्सेस मिलेगा. ये प्लान अनलिमिटेड 5G डेटा के साथ आता है.

एडिशनल बेनिफिट्स भी हैं 

jio news

ध्यान रहे कि इस रिचार्ज प्लान के साथ यूजर्स को जियो सिनेमा का प्रीमियम एक्सेस नहीं मिलेगा. प्रीमियम एक्सेस के लिए आपको 999 रुपये एक्स्ट्रा खर्च करने होंगे. 

नहीं मिलेगा प्रीमियम एक्सेस 

jio new

जियो का ये ऑफर 90 दिनों की वैलिडिटी  के साथ आता है. यानी आपको लगभग तीन महीने तक रिचार्ज की कोई टेंशन नहीं लेनी होगी. 

कितनी वैलिडिटी है? 

Jio New 3

ये प्लान उन लोगों के लिए अच्छा ऑप्शन है, जिनका डेटा कंजम्प्शन अच्छा-खासा है. चूंकि, IPL का नया सीजन शुरू होने वाला है, तो आपका डेटा खर्च निश्चित रूप से बढ़ेगा. 

किसके लिए है ये प्लान? 

jio network

बता दें कि अनलिमिटेड 5G डेटा का फायदा उठाने के लिए आपके पास 5G फोन और आपका 5G एरिया में होना जरूरी है.

इस बात का रखें ध्यान