23 Aug 2024
जियो के पोर्टफोलियो में आपको कई प्लान्स मिलते हैं. हाल में ही कंपनी ने अपने तमाम प्लान्स को अपडेट किया है.
Image- Getty/Ap/Reuters
इस अपडेट के बाद अब आपको सभी प्लान्स के साथ Unlimited 5G डेटा नहीं मिलता है. कंपनी चुनिंदा प्लान्स के साथ ही ये बेनिफिट दे रही है.
Image- Getty/Ap/Reuters
इसके लिए आपके पास कम से कम डेली 2GB डेटा वाला प्लान चाहिए होगा. कंपनी ने हाल में अपने पोर्टफोलियो में एक सस्ता प्लान जोड़ा है.
Image- Getty/Ap/Reuters
ये ब्रांड का सबसे सस्ता डेली 2GB डेटा वाला प्लान है. इसमें आपको डेटा के साथ कॉलिंग, SMS और दूसरे बेनिफिट्स भी मिलेंगे.
Image- Getty/Ap/Reuters
हम जियो के 198 रुपये के प्लान की बात कर रहे हैं. इसमें आपको डेली 2GB डेटा मिलता है. ये प्लान 14 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है.
Image- Getty/Ap/Reuters
यानी आपको पूरी वैलिडिटी के लिए 28GB डेटा मिलेगा. इसके अलावा आप अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेली 100 SMS भी कर पाएंगे.
Image- Getty/Ap/Reuters
इसके साथ कंपनी Unlimited 5G डेटा भी ऑफर कर रही है. इसमें JioTV, JioCinema और JioCloud का एक्सेस मिलेगा.
Image- Getty/Ap/Reuters
ध्यान रहे कि इस प्लान के साथ आपको Jio Cinema का प्रीमियम एक्सेस नहीं मिलेगा. उसके लिए आपको अलग से प्लान लेना होगा.
Image- Getty/Ap/Reuters
कंपनी 29 रुपये और 89 रुपये के दो प्लान्स ऑफर करती है. दोनों ही प्लान्स एक महीने की वैलिडिटी के लिए हैं. 89 में आप चार डिवाइस पर ऐप यूज कर सकेंगे.
Image- Getty/Ap/Reuters