Jio का सबसे सस्ता प्लान

फैमिली को मिलेगा अनलिमिटेड डेटा, कॉलिंग और बहुत

05 Sep 2023

Aajtak.in

Jio का पोर्टफोलियो काफी विशाल है, जिसमें मोबाइल यूजर्स के लिए फाइबर बेस्ड ब्रॉडबैंड सर्विस भी मौजूद है. आइए जानते हैं एक ऐसे ही सस्ते प्लान के बारे में.

Jio के कई प्लान 

रिलायंस जियो का एक सबसे सस्ता 198 रुपये का प्लान है, जिसमें पूरे परिवार को अनलिमिटेड कॉल, अनलिमिटेड डेटा और कई बेनेफिट्स मिलेंगे. 

पूरी फैमिली को मिलेगा फायदा  

रिलायंस जियो का सबसे सस्ता ब्रॉडबैंड प्लान 198 रुपये (GST एक्स्ट्रा) का है. इस प्लान का नाम Broadband Back-up plan है, जो  Jio के ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्टेड है.

Jio का सबसे सस्ता प्लान 

Jio के 198 रुपये के प्लान में यूजर्स को 10MBPS की इंटरनेट स्पीड मिलेगी. वाई-फाई राउटर की मदद से घर में सभी लोग इस सर्विस का फायदा उठा सकेंगे. 

मिलेगी 10MBPS की स्पीड 

Jio के इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस का प्लान लिखा है, जिसका मतलब है कि यूजर्स को एक लैंडलाइन नंबर मिलेगा. इसकी मदद से यूजर्स अनलिमिटेड कॉल का फायदा उठा सकेंगे.

क्या मिलेगी अनलिमिटेड कॉल? 

वाईफाई राउटर की कनेक्टिविटी में रहते हुए मोबाइल पर भी एक ऐप की मदद से लैंडलाइन नंबर का इस्तेमाल किया जा सकता है. 

फोन पर भी अनलिमिटेड कॉल 

रिलायंस जियो के 198 रुपये के प्लान की लॉन्चिंग के दौरान कंपनी ने बताया था कि इस प्लान में स्पीड बढ़ाने का भी ऑप्शन मिलेगा, जिसमें 7 दिन तक स्पीड बढ़ाई जा सकेगी, जिसका चार्ज लगेगा. इसमें स्पीड 30mbps तक हो सकती है.

स्पीड बढ़ाने का भी ऑप्शन 

198 रुपये के प्लान के लिए यूजर्स को 5 महीने का रिचार्ज  कराना होगा, जिसके लिए 990 रुपये और GST का चार्ज देना होगा. 

लेना होगा 5 महीने का प्लान 

Jio Fiber एक फाइबर बेस्ड ब्रॉडबैंड सर्विस है. इसे घर में वाईफाई राउटर की मदद से इंस्टॉल किया जाता है. राउटर के साथ एक लैंडलाइन फोन को भी इंस्टॉल किया जा सकता है. नहीं तो मोबाइल में भी उस नंबर को चलाया जा सकता है. 

क्या है Jio Fiber?

इंस्टॉलेशन कराने से पहले अन्य चार्जेस की भी जानकारी ले लें. लिस्टेड जानकारी के मुताबिक, 500 रुपये का वन टाइम चार्जेस वसूला जाएगा. 

रखें ध्यान