cropped jio recharge plans 3

84 दिन चलने वाला Jio का सबसे सस्ता रिचार्ज

AT SVG latest 1

Paytm  नहीं यहां से कर सकेंगे रिचार्ज

07 Sep 2023

Aajtak.in

cropped Jio

Jio का रिचार्ज पोर्टफोलियो काफी बड़ा है, जिसमें डेटा प्लान से लेकर अनलिमिटेड कॉलिंग तक की सुविधा है. आज हम आपको एक खास रिचार्ज के बारे में बताने जा रहे हैं. 

Jio के कई प्रीपेड प्लान 

jio

Jio का 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाला सबसे सस्ता प्लान 395 रुपये का है. यह प्लान पेटीएम आदि पर लिस्टेड नहीं है. 

84 दिन वाला सबसे सस्ता प्लान

cropped jio 5g launch

395 रुपये का यह प्लान रिलायंस जियो के MyJio या फिर jio.com पर लिस्टेड है. इसके लिए यूजर्स को Value की कैटेगरी में जाना होगा. 

कहां से करें रिचार्ज? 

Jio के इस रिचार्ज को जब हमने Paytm पर सर्च किया या कोई नंबर रिचार्ज करने की कोशिश की, तो ये प्रीपेड प्लान वहां नहीं दिखा.

Paytm पर नहीं मिलेगा 

रिलायंस जियो के 395 रुपये के प्लान में यूजर्स को 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है. इस दौरान यूजर्स अनलिमिटेड कॉल का फायदा उठा सकता है, जिसमें लोकल और STD Call शामिल है. 

395 रुपये के प्लान के फायदे 

Jio के 395 रुपये के रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 6 GB इंटरनेट डेटा एक्सेस करने को मिलेगा. यह एक हाई स्पीड इंटरनेट डेटा होगा. 6GB लिमिट खत्म होने के बाद   64 Kbps की स्पीड से डेटा मिलेगा. 

मिलेगा इतना डेटा 

Jio यूजर्स का अगर ये डेटा जल्दी खत्म हो जाता है, तो वह डेटा पैक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. 181 रुपये में यूजर्स को 30GB डेटा मिलेगा. 

डेटा का भी ऑप्शन

रिलायंस जियो के इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 1000 SMS का एक्सेस करने को मिलेगा. 

मिलेंगे कितने SMS?

जियो के इस रिचार्ज प्लान के साथ यूजर्स को कुछ ऐप्स का कॉम्प्लीमेंट्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा. ये ऐप्स JioTV, Jio Cinema और JioCloud हैं. 

इन ऐप्स का मिलेगा सब्सक्रिप्शन