05 Apr 2025
जियो के पोर्टफोलियो में आपको कई रिचार्ज प्लान का ऑप्शन मिलता है. कंपनी ने हाल में कुछ खास और नए प्लान्स को जोड़ा है.
ऐसे ही एक प्लान की हम चर्चा कर रहे हैं, जो JioHotstar सब्सक्रिप्शन वाला सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान है.
हम बात कर रहे हैं 100 रुपये के प्लान की. कंपनी हाल में ही इस प्लान को इंट्रोड्यूस किया है, जो एक डेटा वाउचर है.
100 रुपये के इस प्लान में आपको 5GB डेटा मिलता है. ये प्लान 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है.
इसमें आपको JioHotstar का 90 दिनों का ऐक्सेस भी मिलता है. ये एक्सेस मोबाइल और टीवी दोनों ही प्लेटफॉर्म्स के लिए है.
हालांकि, इस प्लान को यूज करने के लिए आपके पास पहले से एक्टिव रिचार्ज प्लान होना चाहिए. साथ ही कुछ दूसरी शर्तें भी हैं.
अगर आप 90 दिनों तक JioHotstar सब्सक्रिप्शन चाहते हैं, तो आपको बेस प्लान की वैलिडिटी खत्म होने के 48 घंटे में रिचार्ज करना होगा.
ऐसा करके ही आप JioHotstar के एक्सेस को एक्टिव रख सकते हैं. वैसे कंपनी अपने दूसरे प्लान्स के साथ भी JioHotstar का एक्सेस ऑफर कर रही है.
इसकी एक बड़ी वजह हाल में शुरू हुआ IPL है, जिसका ब्रॉडकास्ट JioHotstar पर हो रहा है. ध्यान रहे कि JioHotstar का सबसे सस्ता प्लान 149 रुपये का है.