07 Oct 2024
जियो के पोर्टफोलियो में आपको कई रिचार्ज प्लान मिलते हैं. कंपनी ने जुलाई में अपने सभी प्लान्स की कीमत बढ़ाई है.
बढ़ी हुई कीमतों के बाद भी कुछ प्लान्स कम वैल्यू में मिल रहे हैं. ऐसे ही एक प्लान की हम बात करने वाले हैं, जो Jio ऑफर करता है.
कंपनी अलग-अलग कैटेगरी के प्लान्स ऑफर करती है. एक कैटेगरी वैल्यू प्लान्स की है, जिसमें आपको कम कीमत में ज्यादा वैलिडिटी मिलती है.
हम बात कर रहे हैं Jio के 479 रुपये के प्लान की. इस प्लान में आपको कॉलिंग, डेटा और दूसरे बेनिफिट्स मिलते हैं.
ये प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इस वैलिडिटी के साथ ये कंपनी का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान है.
इसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, कुल 6GB डेटा और 1000 SMS का बेनिफिट मिलता है. इसके अलावा आपको OTT एक्सेस भी मिलता है.
कंपनी Jio TV, Jio Cinema और Jio Cloud का एक्सेस ऑफर कर रही है. इसके अतिरिक्त आपको कोई अन्य सुविधा नहीं मिलेगी.
ध्यान रहे कि इस प्लान के साथ आपको Jio Cinema का प्रीमियम एक्सेस नहीं मिलेगा. ये प्लान सभी यूजर्स के लिए नहीं है.
अगर आप कम कीमत में लंबी वैलिडिटी वाला एक प्लान चाहते हैं, जिसमें डेटा पर नहीं कॉलिंग पर फोकस हो, तो ये प्लान आपके लिए परफेक्ट है.